वर्क प्‍लेस पर महिलाओं से ‘यौन उत्‍पीड़न’ के मामलों में महाराष्‍ट्र ‘टॉप’ पर, जानें आपके देश की परिस्थिति

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन– महिलाओं और बाल विकास मंत्रालय द्वारा महिलाओं की सुरक्षा को लेकर  पिछले साल ‘the she -box’  वेबसाइट लॉन्च की गई थी. अपने कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न का शिकार होने वाली महिलाओं को शिकायत दर्ज कराने के लिए यह प्लेटफार्म उपलब्ध कराया गया था. अर्थात सरकारी और निजी कंपनियों में काम करने वाली सभी महिलाएं अपने कार्यस्थल पर होने वाले यौनाचार की शिकायत ‘द शी-बॉक्स’ वेबसाइट पर दर्ज करा सकती हैं. यहां पर शिकायत करने वाली महिलाओं को सीधे हस्तक्षेप करने का अधिकार दिया जाता है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अब इस वेबसाइट पर सालभर में दर्ज हुई शिकायतों का डेटा जारी किया गया है. इसमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. डेटा के मुताबिक यौन उत्पीड़न को लेकर सबसे ज्यादा शिकायतें महाराष्ट्र से मिली है, जिससे स्पष्ट होता है कि महाराष्ट्र में काम करने वाली महिलाओं के साथ उनके वर्कप्लेस पर सबसे अधिक यौन उत्पीड़न होता है. इस तरह इन मामले में  महाराष्ट्र नंबर एक पर है.

केंद्र सरकार के अनुसार, प्राप्त हुई शिकायतों में से  कुल 203 मामलों का समाधान किया जा चूका है.  इनमें संघीय सरकार, राज्य सरकार के कार्यालय और निजी कंपनियों में काम करने वाली महिलाओं द्वारा दर्ज की शिकायतें शामिल हैं. महाराष्ट्र से ‘she -box’  पर 82 शिकायतें दर्ज हुई, जबकि उत्तर प्रदेश से 65 शिकायतें मिली और यह दूसरे नंबर पर रहा.

वहीं दिल्ली से ऐसे 50  और तमिलनाडु से 48 मामलें सामने आए. हालाँकि कुच्छ ऐसे भी राज्य हैं जहां से कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई. इस पर अधिकारीयों का कहना है कि जिन राज्यों से शिकायतें नहीं मिली है, तो इसका यह अर्थ नही कि वहां महिलाओं के साथ उनके वर्कप्लेस पर कुछ गलत नहीं हुआ हो. महिलाओं को इसके लिए आगे आने की जरूरत है.