महाराष्ट्र : दो बूंद जिंदगी की? 12 बच्चों को पोलियो ड्रॉप की जगह पिला दिया सैनिटाइजर

यावतमाल : ऑनलाइन टीम – महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में पोलियो टीकाकरण के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है। स्वास्थ्यकर्मियों ने 12 बच्चों को पोलियो ड्रॉप की जगह सैनिटाइजर पिला दिया। जिससे बच्चों की हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में बच्चों को जिला अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल, सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं। घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।

बताया जा रहा है कि जिन बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई गई उन सभी का स्वास्थ्य अभी ठीक है, प्रशासन की तरफ से बताया गया है कि जिन स्वास्थ्य कर्मियो से यह गलती हुई है, उन्हें निलंबित कर दिया गया है। मीडियो को मिली जानकारी के मुताबिक यवतमाल में पांच से कम उम्र के करीब 12 बच्चों को पोलियो ड्रॉप की जगह हैंड सेनिटाइजर पिला दिया गया था। इसके बाद सरकार ने सभी बच्चों का इलाज करान के लिए अस्पताल में भर्ती किया है।

जानकारी के मुताबिक, रविवार की सुबह यवतमाल की एक ग्राम पंचायत में राष्ट्रीय पोलियो अभियान चलाया गया। यहां 12 बच्चों को पोलियो ड्रॉप की जगह हैंड सेनेटाइजर पिला दिया गया। जिसके बाद इन बच्चों ने देर रात उल्टी और स्वास्थ्य संबंधी शिकायतों की बात कही। तबीयत बिगड़ने पर इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। गिरम गेदाम, योगश्री गेदाम, हर्ष मेश्राम, भावना अर्के, वेदांत मेश्राम, राधिका मेश्राम, प्राची मेश्राम, माही मेश्राम, तनुज गेदाम, निशा मेश्राम, आस्था मेश्राम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इनका इलाज चल रहा है।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक एक सीएचओ, एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और एक आशा कर्मी को  सस्पेंड कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।