महाराष्ट्र में इस साल 102 प्रतिशत होगी बारिश

पुणे समाचार

इस साल महाराष्ट्र में 102 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है,

महाराष्ट्र में 5 से 6 जून तक बारिश होने की संभावना है। महाराष्ट्र के कुछ जगहों में तूफानी बारिश होने की संभावना है। यह जानकारी वरिष्ठ कृषि मानसून विशेषज्ञ डॉ रामचंद्र साबले ने पत्रकार वार्ता में दी।

बारिश के साथ साथ ठंड भी काफी पड़ेगी। साथ ही इस मानसून में किसानों को ज्यादा सावधान रहने की भी सलाह दी गई। इस साल महाराष्ट्र में भारी बारिश होने की संभावना के साथ जून, जुलाई और अगस्त महीने में पुणे, राहुरी, कोल्हापुर, सोलापुर, धुले, निफाड, जलगांव, अकोला, शिंदेवाडी और परभणी में काफी ठंड पड़ेगी।

किसानों को प्रधानमंत्री पीक बीमा योजना में शामिल होने के सलाह दी। कृषि पर्यटन की तरफ किसानों को ध्यान देना चाहिए। बारिश में उजनी और जायकवाडी डैम पूरी तरह भर जाएंगे। 9 साल में पहली बार जायकवाडी डैम के दरवाजे खोले जाएंगे।