महाराष्ट्र में महाशिव आघाडी की सरकार? शिवसेना, राष्ट्रवादी और कांग्रेस साथ आएगी

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – राज्य में जल्द महाशिव आघाडी सरकार बन सकती है । शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस और कांग्रेस के साथ आने की खबरें सामने आ रही है ।  इस बीच कांग्रेस के सभी विधायकों शिवसेना को बाहर से समर्थन देने को लेकर एकमत होने की जानकारी सूत्रों से मिली है । दूसरी तरफ शनिवार को राज्यपाल ने भाजपा को सरकार बनाने का निमंत्रण दिया है । सरकार बनानी है या नहीं इस पर भाजपा की आज होने वाली बैठक होगी और इसके बाद इस पर निर्णय लिया जाएगा।
नवाब मालिक ने दिए संकेत 
इससे पहले राष्ट्रवादी के नवाब मालिक ने साफ कर दिया है कि हम भाजपा के खिलाफ मतदान करेंगे। कांग्रेस के विधायकों का मत है कि राज्य में किसी भी स्थिति में भाजपा नीत सरकार नहीं बने । उन्होंने कहा कि राज्य के हित के लिए हम 12 नवंबर के बाद निर्णय लेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में फिर से चुनाव न हो, राज्य में भाजपा नीत सरकार नहीं बने इसलिए राज्य में महाशिव आघाडी की सरकार बनने की संभावना जताई जा रही है । कांग्रेस की जयपुर के कांग्रेस के सीनियर नेताओ की बैठक चल रही है । इस बैठक में शिवसेना को बाहर से समर्थन देने को लेकर चर्चा होने की जानकारी सामने आई है । ऐसे में महाशिव आघाडी राज्य में एक्टिव होगी कि नहीं और उसकी सरकार बनेगी की नहीं। यह अगले 2-4 दिनों में साफ हो जाएगा।