महेंद्र सिंह धोनी 15 अगस्त के अवसर पर लेह में फहराएँगे देश की शान ‘तिरंगा’ ! सेना के सूत्रों ने जताई संभावना

नई दिल्ली:समाचार ऑनलाइन – टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी ने दो महीने के लिए क्रिकेट से आराम कर लिया है. इस दौरान वह भारतीय सैनिकों के साथ कश्मीर में हैं और सेना के साथ काम कर रहे हैं. धोनी पिछले महीने 106 TA बटालियन में शामिल हुए थे. वर्तमान में वे कश्मीर घाटी की रखवाली कर रहे हैं. धोनी 15 अगस्त तक सेना के साथ रहेंगे व अपनी सेवाएँ देंगे.

15 अगस्त को लद्दाख में करेंगे झंडा वंदन!

बातें सामने आ रही हैं कि धोनी को 15 अगस्त के अवसर पर लद्दाख में झंडा वंदन करने का सौभाग्य प्राप्त हो सकता है. सेना के एक अधिकारी ने कहा कि, धोनी भारतीय सेना के ब्रांड एंबेसडर हैं और भारतीय सेना के लिए एक प्रेरणास्त्रोत हैं. वह अपनी यूनिट के सैनिकों को भी प्रेरित कर रहे है. इसके मद्देनजर उन्हें यह सम्मान पाने का अवसर मिल सकता है. हाल ही में धोनी सेना की छावनी में सैनिकों के साथ वॉलीबॉल खेलते हुए नजर आए थे. इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था. धोनी वर्तमान में 50 से 60 सैनिकों के साथ सैनिक कैम्प में रह रहे हैं. यहां पर धोनी पेट्रोलींग, गार्ड के साथ-साथ पोस्ट ड्यूटी भी कर रहे हैं.

धोनी से पहले यह खिलाड़ी भी रह चुके हैं सेना का हिस्सा

महेंद्र सिंह धोनी से पहले भी कई खिलाड़ी भारतीय टीम में अपनी सेवाएँ दे चुके हैं. धोनी से पहले भारतीय टीम के कैप्टन कर्नल सी. के. नायडू भी साल 1923 के दौरान सेना का हिस्सा बने थे. उन्हें भी कर्नल का दर्जा दिया गया था. साथ ही लेफ्टिनेंट हेमू अधिकारी भी सेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

धोनी 15 अगस्त तक यहाँ रहेंगे. बता दें कि विश्वकप के बाद से धोनी के रिटायरमेंट संबंधी खबरें आ रही हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि धोनी अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप तक खेलेंगे और इसके बाद वह संन्यास ले लेंगे.