माहिरा को मिला था FAKE दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड का सर्टिफिकेट, माहिरा ने स्वीकारा, किया ‘यह’ खुलासा

मुंबई: समाचार ऑनलाइन- टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा कुछ दिनों से दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट‍िवल अवॉर्ड को लेकर विवादों से घिरी हुई हैं. हाल ही में दासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट‍िवल द्वारा अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर स्पष्ट किया था कि माहिरा ने जो सर्टिफिकेट का फोटो शेयर किया था वो फेक है। साथ ही यह भी कहा गया कि यदि माहिरा इस मामले पर माफी नहीं मांगती हैं, तो उन्हें खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

इस पर अब माहिरा का जवाब सामने आया है. माहिरा लिखा कि, इसमें कोई शक नहीं है कि मुझे जो सर्टिफिकेट दिया गया वो फेक है, जैसा कि दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ने बताया। जब मुझे ये सर्टिफिकेट दिया गया, तब मुझे इसकी जानकारी नहीं थी। आगे वे लिखती हैं, कहा जा रहा है कि मैंने वो पोस्ट हटा दिया था। तो बता दूं कि कि वह पोस्ट मैंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था जो 24 घंटे में अपने आप रिमूव हो जाता है। यदि पहले मुझे पता होता कि मेरा सर्टिफिकेट नकली है तो मैं उसे कभी शेयर नहीं करती।

मांफी मांगने की बात पर माहिरा ने स्पष्ट तौर से कहा, “थर्ड पार्टी ने अपनी गलती स्वीकारी है, जिन्होंने मुझे ये सर्टिफिकेट दिया। ये सब गलत सिचुएशन के कारण हुआ है. इसलिए इस मामले में मुझे ब्लेम ना करें। मैं क्यों इसके लिए माफी मांगू.”

साथ ही माहिरा ने कहा कि, “यह मेरी दिली इच्छा है कि भविष्य में मुझे ये अवॉर्ड जरूर मिले.”