भाजपा की ओर से माई ढोरे महापौर पद की प्रत्याशी घोषित

राष्ट्रवादी ने माई काटे और राजू बनसोडे को उतारा मैदान में
पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – बहुप्रतीक्षित महापौर पद के चुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करने की मियाद में सत्तादल भाजपा ने वरिष्ठ नगरसेविका उषा उर्फ माई ढोरे को प्रत्याशी घोषित किया है। उनके अलावा महापौर पद के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस की ओर से स्वाति उर्फ माई काटे ने नामांकन पत्र दाखिल किया। उपमहापौर पद के लिए भाजपा ने तुषार हिंगे और राष्ट्रवादी ने राजू बनसोडे को मैदान में उतारा है। 22 नवंबर को विशेष सर्वसाधारण सभा में नए महापौर व उपमहापौर का चुनाव होने जा रहा है।
पिंपरी चिंचवड़ मनपा में सभागृह में भाजपा के 77, राष्ट्रवादी कांग्रेस के 36, शिवसेना के 9, मनसे के 1 और निर्दलीय 5 कुल 128 नगरसेवक हैं। भाजपा के पास अपने 77 और निर्दलीय नगरसेवको का पूर्ण बहुमत रहने से उसी का महापौर और उपमहापौर चुना जाना तय है। हालांकि विधानसभा चुनाव के बाद से बदले सियासी माहौल के चलते इस चुनाव को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है। क्योंकि विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में राष्ट्रवादी कांग्रेस, कांग्रेस और शिवसेना की महाशिवआघाडी का नया पैटर्न तैयार हुआ है।
 
22 को होगा चुनाव
विधानसभा चुनाव के चलते महापौर पद के आरक्षण का ड्रा टल गया था जिसके चलते मौजूदा महापौर राहुल जाधव को अतिरिक्त कार्यकाल मिल सका। यह कार्यकाल 21 नवंबर को समाप्त होने जा रहा है। आरक्षण के ड्रा में पिंपरी चिंचवड़ का महापौर पद खुले प्रवर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित हुआ है। पुणे के संभागीय आयुक्त डॉ दीपक म्हैसेकर के आदेशानुसार इस चुनाव के लिए 22 नवंबर को विशेष सर्वसाधारण सभा बुलाई गई है। इसके लिए आज नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी की गई।
भाजपा- राष्ट्रवादी में मुकाबला
महापौर पद के लिए भाजपा की ओर से वरिष्ठ नगरसेविका उषा उर्फ माई ढोरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस की ओर से स्वाति उर्फ माई काटे ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। उपमहापौर पद के लिए भाजपा की ओर से तुषार हिंगे और राष्ट्रवादी कांग्रेस की ओर से राजू बनसोडे ने नामांकन पत्र दाखिल किया। भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन पत्र दाखिल करने के समय पार्टी के शहराध्यक्ष व विधायक लक्ष्मण जगताप, विधायक महेश लांडगे, महापौर राहुल जाधव, सभागृह नेता एकनाथ पवार, स्थायी समिति सभापति विलास मडिगेरी, प्राधिकरण के अध्यक्ष सदाशिव खाड़े आदि उपस्थित थे। वहीं राष्ट्रवादी के प्रत्याशियों के साथ विपक्षी दल के नेता नाना काटे, वरिष्ठ नगरसेवक भाऊसाहेब भोईर, राजू मिसाल, प्रशांत शितोले, जावेद शेख, सुलक्षणा धर आदि मौजूद थे।
अफवाह है भाजपा में दोफाड़ की खबरें
संख्याबल के हिसाब से भाजपा प्रत्याशियों की जीत में कोई खास बाधा नजर नहीं आती। क्योंकि सभागृह में राष्ट्रवादी कांग्रेस के सदस्यों की संख्या 36 है और नए पैटर्न के हिसाब से अगर उसे शिवसेना के 9 और मनसे व निर्दलीयों के एक- एक नगरसेवक का साथ मिलता है तो भी कुल आंकड़ा 47 पहुंचता है। मौजूदा हालातों में भाजपा नगरसेवकों में फूट डालकर उनके अतिरिक्त वोट हासिल करना राष्ट्रवादी के लिए उतना आसान नहीं है। कुल मिलाकर भाजपा का महापौर और उपमहापौर जीतना तय नजर आ रहा है। बहरहाल विधायक व भाजपा शहराध्यक्ष लक्ष्मण जगताप ने भाजपा नगरसेवकों के राष्ट्रवादी कांग्रेस के संपर्क में रहने की खबरों को अफवाह करार दिया है। वहीं सभागृह नेता एकनाथ पवार ने ज्यादा नगरसेवकों को मौका देने की बात कहकर संकेत दिए कि महापौर पद का कार्यकाल दो नगरसेविकाओं में बंट सकता है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि ये चुनाव निर्विरोध हो इसके लिए विपक्षी दल से चर्चा की जाएगी।