बढ़ सकती हैं मेजर गोगोई की मुश्किलें

श्रीनगर: मेजर लीतुल गोगोई की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं। लड़की के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि मेजर गोगोई और ड्राइवर उसके घर में बेवजह घुस आए थे। गौरतलब है कि बुधवार को एक लड़की को होटल में ले जाने के मामले में मेजर गोगोई को पुलिस ने थोड़ी देर के लिए हिरासत में ले लिया था। बडगाम निवासी लड़की की मां ने बताया कि गोगोई का ड्राइवर समीर 20 दिन पहले आधी रात को उसके घर में जबरन घुस आया, उसके साथ मेजर गोगोई भी थे। इन लोगों ने पूछा कि तुम्हें कोई धमका तो नहीं रहा! महिला ने कहा, मैं समझ नहीं पाई कि वह क्या कह रहे हैं। वे तुरंत चले भी गए। मेरी बेटी को फंसाया जा रहा है। महिला ने कहा कि पहले भी समीर उनके घर में आया था और बेवजह की बातें शुरू कर दीं थीं। मैंने इसके बारे में पूछा तो मेरी बेटी ने कुछ भी बताने से मना कर दिया। मुझे लगता है कि समीर एक दलाल है। सूत्रों के अनुसार महिला का बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कर लिया गया है। हालांकि, अभी तक कोई केस नहीं दर्ज किया गया है।