बिहार में बड़ी अनहोनी टली…नहीं रुकी ट्रेन, दर्जनों बंद समर्थक खड़े थे पटरी पर 

 नालंदा. ऑनलाइन टीम : भारत बंद के दौरान मंगलवार को बिहार के नालंदा में बड़ा हादसा टल गया। घटना पावापुरी रेलवे स्टेशन के पास की है। राजगीर से नई दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस को बंद समर्थक रोकने की कोशिश कर रहे थे। इसमें राजद समर्थक सबसे आगे थे। धुंध के कारण वहां खड़े राजद कार्यकर्ताओं को ट्रेन की दूरी का सही आयडिया नहीं लगा। इधर, ट्रेन भी पूरी रफ्तार में थी, जब तक पायलट ब्रेक लगाता तबतक दूरी काफी कम थी। हालांकि ट्रैक पर खड़े लोगों ने समझदारी दिखाई और आनन-फानन में ट्रैक से कूद कर दूर हुए। ट्रेन सरपट आगे निकलती चली गई।

सूत्रों के अनुसार, बंद समर्थक रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर प्रदर्शन कर रहे थे। ट्रेन को रोकने के लिए राजद कार्यकर्ताओं की ओर से लाल झंडा लेकर ट्रेन रोकने की कोशिश की गई, लेकिन ट्रेन नहीं रुक रही थी। दूसरी तरफ आंदोलनकारी जोश में थे। उन्हें लगा कि रेल तो हर हाल में रुक जाएगी, लेकिन सुबह के कोहरे के कारण पायलट इन्हें नहीं देख पाया। ट्रेन लगभग कार्यकर्ताओं के पास आ ही गई थी कि तभी सभी ट्रैक से दूर भाग खड़े हुए। थोड़ी देर के लिए वहां अजीब सी स्थिति पैदा हो गई।  जान बची, लाखों पाएं, वाली स्थिति हो गई। कुछ लोग तो काफी देर तक संज्ञाशून्य बने रहे। बहरहाल, किसी को कुछ नहीं हुआ। आंदोलन क्रम से आगे बढ़ता और और ट्रेन भी गंतव्य की ओर निकलती रही।