इंडोनेशिया फुटबाल टीम के कोच बने मैकनेमी

जकार्ता, 21 दिसम्बर (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – इंडोनेशिया फुटबाल एसोसिएशन (पीएसएसआई) ने साइमन मैकनेमी को अपना प्रमुख कोच नियुक्त करने की घोषणा की है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मैकनेमी दो साल तक इस पद पर रहेंगे। उनके मार्गदर्शन में टीम 2020 एशियन फुटबाल फेडरेशन (एफएफ) चैम्पियनशिप में भाग लेगी। मैकनेमी के सामने अब 2023 एशियन कप के लिए टीम को क्वालिफाई कराना है।

पीएसएसआई के उप चेयरमैन जोको दारयोनो ने संवाददाता सम्मेलन में कहा,इस पद के लिए कई नामों को शार्टलिस्ट किया गया। लेकिन साइमन के अनुभव और उपलब्धियों को देखते हुए हमें वह इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार लगे।

41 वर्षीय मैकनेमी ने बिमा सक्ति की जगह लेंगे। सक्ति ने इंडोनेशिया फुटबाल टीम के इस वर्ष एएफएफ चैंपियनशिप के ग्रुप चरण से बाहर हो जाने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

मैकनेमी इससे पहले इंडोनेशियाई लीगा 1 भायंगकारा एफसी के कोच थे जिसने पिछले साल खिताब जीता था। इसके अलावा वह इससे पहले मालदीव, फिलीपींस और वियतनाम के भी कोच रह चुके हैं।