तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और केरल में भाजपा का गढ़ बनाये : अमित शाह 

 
 
हैदराबाद : समाचार ऑनलाईन – तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और केरल में भाजपा की सत्ता बनाये। इन राज्यों में 50% से अधिक वोट भाजपा को मिलना चाहिए। ये कड़ी चेतावनी भाजपा पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने हैदराबाद के कार्यकर्ताओं को दी है । दक्षिण भारत में भाजपा से सदस्यों को जोड़ने के अभियान की शुरुआत करते हुए उन्होंने यह गुरुमंत्र दिया।
दक्षिण में पैर जमाने की कोशिश में भाजपा 
कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में भाजपा से  सदस्यों को जोड़ने के अभियान की शुरूआत की थी । देश के हर गांव में भाजपा के एक नहीं कई सदस्य होने की उम्मीद उन्होंने जाहिर की थी । 2019 के लोकसभा चुनाव में देश की 17 राज्यों में भाजपा को 50% से अधिक वोट मिला था । इन सभी राज्यों में पिछले 5 वर्षों में भाजपा ने बड़े पैमाने  पर सदस्यों को पार्टी से जोड़ा है लेकिन दक्षिण भारत में कर्नाटक को छोड़ कर भाजपा को किसी भी राज्य में खास सफलता नहीं मिली। तेलंगाना में भाजपा को केवल 19% ही वोट मिला।  अमित शाह ने हैदराबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि तेलंगाना में इस बार 19% वोट ही भाजपा को मिला है । अगर आपसे नहीं हो रहा है तो मैं हर जिले, गांव में जाकर पार्टी की मजबूत करूंगा। 
भाजपा टूटने वाली पार्टी नहीं 

साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा हार से निराश होने वाली पार्टी नहीं है । कई पार्टी हार से टूट गई हैं. उन पार्टियों के सैकड़ों टुकड़े होंगे। लेकिन भाजपा ऐसी पार्टी नहीं है । जाति और परिवार के आधार पर भाजपा खड़ी नहीं है । इसलिए भाजपा कभी टूटेगी नहीं। इस मौके पर पार्टी को मजबूत करने के लिए जल संसाधन और वृक्षारोपण करने की निर्देश अमित शाह ने दिया।