बिक्री के लिए लाए मांडुल सांप जब्त, दो लोग गिरफ्तार

पिंपरी चिंचवड : समाचार ऑनलाइन – पिंपरी में ब्रिकी के लिए लाए चार लाख रुपए कीमत के मांडुल प्रजाति के सांप को एमआईडीसी भोसरी पुलिस ने जब्त किया है। यह कार्रवाई पुणे-नासिक रोड पर मोशी में की गई। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हेमंत संजू पवार, आकाश बापू वाघमारे को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में अभय महादेव भवारी ने शिकायत दर्ज करवायी है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार पुणे नासिक रोड पर मोशी में कालजे पेट्रोल पंप के पास दो व्यक्ति मांडुल की बिक्री करने के लिए आने की जानकारी पुलिस को मिली थी। पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पांच फुट लंबा और ढाई किलो वजन का एक मांडुल जब्त किया गया है। दोनों को गिरफ्तार कर प्राणी संरक्षण कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। एमआईडीसी भोसरी पुलिस मामले की जांच कर रही है।