ऑस्ट्रेलिया में शुक्रवार को मनेगा लाइट फेस्टिवल

 ब्रिस्बेन (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – लालटेन, तरह-तरह के रंग-बिरंगी लाइट्स और म्यूजिक से ऑस्ट्रेलियन राज्य क्वींसलैंड में विविधता के उत्सव को मनाया जाएगा। हर इंसान, चाहे वह कहीं से भी हो उसका अपने समुदाय में स्वागत करना ही इस फेस्टिवल का उद्देश्य है।

सिन्हुआ न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, वार्षिक ल्यूमिनस उत्सव के 12वें साल में राज्य की राजधानी ब्रिस्बेन में लोग नदी के किनारे परेड करेंगे, ऑस्ट्रेलियाई प्रतीकों के आकार वाले लालटेनों को अपने संग लेकर चलेंगे।

बहुसांस्कृतिक मामलों के मंत्री स्टर्लिग हिंचक्लिफे ने कहा, “परेड में बड़े-बड़े लालटेनों और लैम्प की रोशनी होगी और इसके साथ ही लोगों की भीड़ में हजारों एलईडी कैंडल्स भी होंगे, यह सारी चीजें एक सौहार्दपूर्ण समुदाय के लिए आगे बढ़ने का एक प्रतीक है।”

इस साल कोआला, उल्लू और कंगारू के आकार के लालटेन होंगे और इसके साथ रेन्बो सरपेंट भी होगा, यहां की परंपरा के अनुसार यह एक पृथ्वी पर मौजूद एक पौराणिक कृति है। परेड के बाद दर्शक लैटिन अमेरिका, अफ्रीका, मध्य पूर्व और ऑस्ट्रेलिया के विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लेंगे।

इस कार्यक्रम का आयोजन बहुसांस्कृतिक विकास ऑस्ट्रेलिया (एमडीए) द्वारा किया जाएगा। यह एक ऐसा संगठन है जिसका उद्देश्य क्वींसलैंड में बहुसंस्कृतिवाद का सफल मार्गदर्शन करना है।