मणिकर्णिका VS ठाकरे: जानें कौन किस पर भारी

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ और नवाजुद्दीन सिद्दिकी स्टारर फिल्म ‘ठाकरे’ आज दोनों ही फिल्में रिलीज हुईं। दोनों ही फिल्मों को लेकर दर्शकों के बीच काफी क्रेज है। जहां ‘मणिकर्णिका’ कंगना की ड्रीम प्रोजेक्ट है, वहीं ठाकरे का महाराष्ट्र में लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसमें यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी फिल्म दर्शकों को ज्यादा आकर्षित करती है।

मणिकर्णिका झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित है। रानी लक्ष्मीबाई ने अंग्रेजों का अकेले सामना किया था और जीवन के अंत तक युद्ध में डटी रही थीं। उन्होंने अपनी सूझबूझ और बहादुरी से अंग्रेजों को नाकों चने चबवा दिये थे। इस फिल्म में कंगना रनौत ने रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाया है। फिल्म रिलीज के बाद से अच्छे रिव्यु मिल रहे है। इस फिल्म में लोग कंगना को रानी लक्ष्मीबाई के रूप में खूब पसंद कर रहे है। फिल्म में एक्शन सीन रोंगटे खड़े कर देने वाले है। ‘मणिकर्णिका’ फिल्म देशभक्ति से लबालब है। तो उम्मीद जताई जा रही है यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस करेगी।

वहीं बात करे फिल्म ‘ठाकरे’ की तो शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के जीवन पर बनी है। फिल्म में बाल ठाकरे का किरदार नवाजुद्दीन सिद्दीकी निभा रहे है। फिल्म रिलीज से पहले ही काफी पॉपुलर हो चुकी है। महाराष्ट्र में लोग बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार भी कर रहे हैं। फिल्म की डिमांस से ही जाहिर है यहां ठाकरे जबरदस्त ओपनिंग देगी। जाहिर है ठाकरे बॉयोपिक की वजह से मणिकर्णिका को महाराष्ट्र में बॉक्स ऑफस पर थोड़ा नुकसान तो उठाना पड़ेगा।

बॉक्स ऑफिस टक्कर –
बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के अनुसार, ‘मणिकर्णिका’ फिल्म 10-11 करोड़ की ओपनिंग दे सकती है। वही ‘ठाकरे’ 4-5 करोड़ की ओपनिंग दे सकती है। महाराष्ट्र में ‘ठाकरे’ को अच्छा ओपनिंग मिल सकता है। बजट की बात करे तो मणिकर्णिका का बजट 100 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। वहीं ‘ठाकरे’ फिल्म की बजट 15-18 करोड़ बताया जा रहा है। इस लिहाज से ‘मर्णिकर्णिका’ को हिट साबित करने के लिए 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई करनी जरुरी है। कम बजट होने के कारण ‘ठाकरे’ 40 करोड़ में भी एक हिट फिल्म साबित हो सकती है।

कंगना रनौत की यह फिल्म भारत में लगभग 2500 स्क्रीन पर रिलीज हुई है। फिल्म वर्ल्डवाइड 50 देशों में हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज की गयी है। वही ‘ठाकरे’ को मराठी और हिंदी भाषा में रिलीज किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘ठाकरे’ का ज्यादा क्रेज महाराष्ट्र में दिख रहा है। हालांकि फिल्म नवाजुद्दीन सिद्दीकी के होने के कारण लोग इसे सभी जगह पसंद कर रहे है। वही बात ‘मणिकर्णिका’ का करे तो ये वर्ल्डवाइड तौर पर देखा जा रहा है। जिससे उम्मीद है कि यह ‘ठाकरे’ से आगे निकल जाएगी।