मनमोहन ने राष्ट्रपति से की पीएम मोदी की शिकायत  

नई दिल्ली: आमतौर पर शांत रहने वाले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी की शिकायत राष्ट्रपति से की है। मनमोहन ने पीएम मोदी की भाषा पर नाराज़गी जताते हुए राष्ट्रपति को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने कहा है कि मोदी की भाषा अनुचित, धमकी देने और डराने वाली है। उन्होंने कहा कि यह भाषा प्रधानमंत्री के पद के योग्य नहीं है। पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा है कि पीएम को कांग्रेस पार्टी के नेताओं या किसी अन्य पार्टी के नेताओं के खिलाफ अनुचित, धमकाने वाली और डराने वाली भाषा का उपयोग करने से सावधानी बरतने के लिए कहें, क्योंकि यह प्रधानमंत्री के पद के योग्य नहीं है।

क्या लिखा है
इस पत्र में पीएम मोदी की हाल ही कर्नाटक के हुबली में हुई रैली का भी जिक्र है। इस पत्र में लिखा है, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिनांक 6 मई को कर्नाटक के हुबली में अपने भाषण में कहा था…कांग्रेस के नेता कान खोलकर सुन लीजिए, अगर सीमाओं को पार करोगे, तो ये मोदी है, लेने के देने पड़ जाएंगे…ये भाषा अनुचित है।’ इस पत्र पर मनमोहन सिंह समेत कई बड़े कांग्रेस नेताओं के भी हस्ताक्षर हैं।

जमकर किये थे हमले
गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान मोदी ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर जमकर हमले किए थे। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के नेताओं को जवाब देना चाहिए कि उनकी ‘मां’ और उनका बेटा (सोनिया और राहुल) जमानत पर हैं। उनके खिलाफ 5000 करोड़ रुपए का मामला दर्ज कराया गया है। जिस पार्टी का प्रमुख जमानत पर है वो हमसे प्रश्न पूछता है।