भाजपा नगरसेवक के बियर बार का बोर्ड छोड़ मनपा ने हटाया काउंटडाउन का बोर्ड

विपक्षी दलों का भाजपा के खिलाफ आंदोलन
कहा, शास्ति से मुक्ति की घोषणा ‘गाजर’ ही थी, यह साबित हो गया
पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – आनेवाले पखवाड़े के भीतर शास्तिकर (अवैध निर्माणों से वसूले जानेवाला तीन गुना प्रॉपर्टी टैक्स) से मुक्ति दिलाने की घोषणा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने की है। उन्हें और सत्तादल भाजपा को इस वादे को याद दिलाने के लिए विपक्षी दलों द्वारा ‘काउंटडाउन’ शुरू किया है। इसके लिए पिंपरी चिंचवड मनपा मुख्यालय के सामने एक बोर्ड लगाकर पखवाड़े में कम होनेवाले दिन को लिखा जा रहा है। सोमवार की शाम यह बोर्ड अचानक से गायब हो गया। इस पर विपक्षी दलों ने फिर से सत्तादल को आड़े हाथ लिया है। मंगलवार की शाम मनपा मुख्यालय के सामने निषेध सभा में भाजपा की कड़ी निंदा की गई।

इस आंदोलन में इस ओर ध्यानाकर्षित किया गया कि, सांगवी में सत्तादल के नगरसेवक के बियर बार के डिस्काउंट की घोषणा करने वाले बोर्डों को छुआ तक नहीं गया। मगर शास्तिकर से माफी की याद दिलाने वाले काउंटडाउन के बोर्ड हटाकर भाजपा ने साबित कर दिया कि शास्ति से मुक्ति की घोषणा ‘गाजर’ ही थी। इस निषेध सभा में राष्ट्रवादी कांग्रेस, शिवसेना, महराष्ट्र नवनिर्माण सेना, कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल, संगठनों के नेताओं ने हिस्सा लिया। सत्तादल भाजपा और उसकी ताल पर नाचने वाले प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। साथ ही जल्द ही विपक्षी दलों की एक बैठक से आंदोलन की अगली दिशा तय करने का फैसला किया गया।

ज्ञात हो कि आगामी चुनावों के मद्देनजर भाजपा को जिन लंबित मसलों का भय सता रहा हैं उनमें सबमें ऊपर शास्तिकर का मसला है। पिंपरी चिंचवड़ में अपनी पार्टी ‘कारभारी’ विधायकों को सता रहे इस भय को दूर करने का भरोसा दिलाते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडवणीस ने 9 जनवरी को 15 दिन के भीतर शास्ति कर से मुक्ति दिलाने की घोषणा की है। विपक्षी दलों ने मनपा मुख्यालय के सामने भाजपा और मुख्यमंत्री को उनका वादा याद दिलाने के लिए काउंटडाउन दर्शाने वाला बोर्ड लगा दिया। यह काउंटडाउन 24 जनवरी को खत्म होने जा रहा था कि बीती शाम अचानक यह बोर्ड ही गायब कर दिया गया। इसके विरोध में आज यह आंदोलन किया गया।