माँसाहेब और आदरणीय बालासाहेब…! यह सब देखने के लिए आप दोनों को यहां होना चाहिए था…

मुंबई: समाचार ऑनलाइन– आज का दिन शिवसेना के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. महाविकास आघाडी के नेताओं द्वारा इस दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरा प्रयत्न किया जा रहा है. आज उद्धव ठाकरे राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. साथ यह पहला अवसर है जब ठाकरे परिवार से कोई शख्स महाराष्ट्र की मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज होगा. इस बात की महत्ता को जानते हुए आज सुप्रिया सुले ने एक ट्वीट कर, अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है.

20 साल बाद आज शिवसेना का मुख्यमंत्री बनने जा रहा है. इसलिए, यह क्षण शिवसेना के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. सुप्रिया सुले ने इस पर ट्वीट करते हुए कहा कि, माँसाहेब और आदरणीय बालासाहेब…! आज आपकी बहुत याद आ रही है. यह अब देखने के लिए आपको आज यहां होना चाहिए था. आप दोनों ने मुझे अपनी बेटी से भी ज्यादा प्यार दिया. आप मेरे जीवन में स्पेशल थे, हैं और रहेंगे.

सुप्रिया सुले का यह ट्वीट एक तरह से महाविकास की भावनाओं को व्यक्त करता है. उसी भावना को आज शिवसेना द्वारा भी व्यक्त किया जा रहा है. बता दे कि बालासाहेब ठाकरे, सुप्रिया सुले को अपनी बेटी मानते थे.

जब सुप्रिया सुले पहली बार चुनाव मैदान में उतरीं, तो भाजपा उनके खिलाफ उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर ली थी. उस समय, बालासाहेब ठाकरे ने शरद पवार को फोन पर कहा था कि, अपनी बेटी चुनाव लड़ रही है, कोई भी उसके खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेगा,  वह निर्विरोध जीत कर आएगी. साथ ही उन्होंने यह भी भरोसा जताया था कि वह सुप्रिया के पीछे मजबूती से खड़े हैं.

शायद इसिलए आज सुप्रिया सुले उन्हें याद करने से खुद को रोक नहीं पाई और अपने ट्वीट के माध्यम से अपनी भावनाओं को व्यक्त किया.

visit : punesamachar.com