महाराष्ट्र बंद की पृष्ठभूमि पर एसटी की कई बसें रद्द

मराठा आंदोलन से हो रहा बड़ा नुकसान

मुंबई/ पुणे समाचार ऑनलाइन

हर आक्रोश, आंदोलन के दौरान सबसे ज्यादा निशाने पर रहने वाले एसटी महामण्डल ने सोमवार को महाराष्ट्र बंद के दौरान अपनी कई बसें रद्द करने का फैसला किया है। इस बार वजह है मराठा आरक्षण को लेकर महाराष्ट्र भर शुरू हुआ आंदोलन, जिसका सबसे ज्यादा नुकसान एसटी की बसों को हुआ है। बीते चार दिनों से शुरू मराठा आरक्षण के आंदोलन में एसटी की ६३ बसों में तोड़फोड़ की गई है जिससे महामण्डल को काफी नुकसान उठाना पड़ा है।

महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण का संघर्ष अब उग्र हो चूका है। पिछले चार दिनों में इस आंदोलन में एसटी की ६३ बसों को निशाना बनाया गया है। वहीं लगातार उग्र होते जा रहे आंदोलन और सोमवार को महाराष्ट्र बंद की घोषणा के चलते बसों एवं यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से राज्य में कई जगहों पर एसटी की बसें रद्द करनी पड़ी है। नतीजन तोड़फोड़ का शिकार बनने के साथ ही आमदनी भी डूबने से पहले ही घाटे में चल रहे एसटी महामण्डल पर दोहरे नुकसान की मार पड़ रही है।

मराठा आंदोलन की सबसे ज्यादा तीव्रता महाराष्ट्र के मराठवाड़ा विभाग में ज्यादा नजर आ रही है। यहां पर एसटी बसों को सबसे ज्यादा निशाना बांया गया है। उसी में बीते दिन औरंगाबाद में एक आंदोलक द्वारा जलसमाधि लिए जाने से इस क्षेत्र में आंदोलन की तीव्रता बढ़ गई है। इस घटना के बाद मराठा क्रांति मोर्चा ने आज महाराष्ट्र बंद का ऐलान किया है। हांलाकि इस बंद से आज मुंबई, पुणे, सतारा, सोलापुर को अलग रखा गया है. इन जिलों में कल (बुधवार) बंद का आह्वान किया जा सकता है।

इस पृष्ठभूमि पर एसटी महामण्डल ने कई जगहों पर अपनी बसें रद्द कर दी है। बहरहाल आषाढ़ी एकदशी पर पंढरपुर में दर्शन के लिए गए वारकरियों और श्रद्धालुओं की वापसी की यात्रा में किसी तरह की बढ़ा न पहुंचे इसके लिए उनके वाहनों और एसटी बसों को निशाना न बनाने की अपील खुद मराठा क्रांति मोर्चा ने की है। हांलाकि बीते चार दिनों से जारी मराठा आंदोलन में हुए नुकसान को ध्यान में रखते हुए एसटी महामण्डल ने अपनी बसों और यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से कई जगहों पर अपनी बसें रद्द कर दी है।