परभणी में मराठा आंदोलन हुआ हिंसक,कई घायल

परभणी | समाचार ऑनलाइन

महाराष्ट्र के परभणी जिले में मराठा आंदोलन ने हिंसक रूप में लिया है। इस हिंसा में कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया हुआ है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कई बसों को भी आग के हवाले लिया। भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है। आगजनी की खबर मिलते ही दमकलकर्मी भी घटनास्थल पर पहुँच गए थे। गौरतलब है कि मराठा समुदाय सरकारी नौकरी और शिक्षा में आरक्षण सहित कई मांगों को लेकर आंदोलन कर रहा है।

सोमवार को विठ्ठल पूजा के मौके पर मराठा समुदाय के कुछ नेताओं ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की प्रस्तावित पंढरपुर यात्रा में व्यवधान उत्पन्न करने की चेतावनी दी थी, जिसके चलते सीएम ने घर पर ही पूजा की। पिछले तीन सालों से विठ्ठल की पूजा के लिए मुख्यमंत्री पंढरपुर पहुँच रहे थे, लेकिन प्रदर्शन की धमकियों की वजह से इस बार उन्हें अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी। वहीं, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे द्वारा सीएम पर मराठा समुदाय को गुमराह करने का आरोप लगाये जाने से इस मुद्दे को लेकर माहौल गर्माया हुआ है।

ठाकरे ने कहा था कि मुंबई हाईकोर्ट द्वारा आरक्षण को मंजूरी देने पर सरकार बैकलॉग के रूप में मराठा उम्मीदवारों को 72,000 पदों में से 16 प्रतिशत पद आवंटित कर देगी। वह समुदाय के लोगों को गुमराह करने जैसा है। मालूम हो कि मराठा समुदाय के लोग अन्य पिछड़ा वर्ग के तहत सरकारी नौकरियों एवं शिक्षा में 16 प्रतिशत आरक्षण की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में पिछले साल से विरोध-प्रदर्शन और रैलियों का सिलसिला तेज़ हो गया है। फ़िलहाल यह मामला बॉम्बे हाईकोर्ट में है।

विज्ञापन