हत्याकांड : सोनभद्र के मामूली जमीनी विवाद ने ली 9 लोगों की जान

समाचार ऑनलाइन – जमीन के लिए सदियों से लड़ाईयां होती आ रही है. कुच्छ छोटी होती हैं तो कुछ खूनी संघर्ष में तब्दील हों जाती है. उत्तर प्रदेश की कुछ इसी तरह की रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है. एक मामूली जमीन विवाद ने जघन्य घटना का रूप धारण कर लिया है. इस घटना में ग्राम प्रधान और ग्रामीणों के बीच ऐसी लड़ाई हुई कि 9 लोगों की जान चली गई है.

जानकारी मिल रही है कि उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के उभभा गांव में जमीन को लेकर एक छोटा सा विवाद था, जिसके चलते प्रधान और ग्रामीणों के बीच हुई लड़ाई में एक ही पक्ष के 9लोगों हत्या कर दी गई है. मारे गए लोगों में 6 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं. इतना ही नहीं लगभग 25 लोग घायल हो गए हैं. यहाँ मौजूद लोगों का कहना है कि प्रधान पक्ष के लोगों ने ग्रामीणों पर फायरिंग शुरू कर दी थी, जिसमें यह लोग जख्मी हुए हैं. यहाँ पर जमकर लाठी और डंडों से भी हमला हुआ था.

क्यों खेली गई खून की होली                   

सूत्रों के मुताबिक ग्राम प्रधान ने 2 साल पहले गाँव में 90 बीघे जमीन खरीदी थी. बुधवार को ग्राम प्रधान अपने समर्थकों के साथ जमीन पर कब्जा करने पहुंचा था. लेकिन स्थानीय लोगों ने इस पर आपत्ति जताई थी. इसके बाद यह खुनी संग्राम हुआ.

भारी संख्या में पुलिसबल तैनात

घटना की सुचना मिलते ही पुलिस बल यहां पहुच गया था. घटना की गम्भीरता को देखते हुए यहां पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात कर दिया गया है. पुलिस द्वारा घायलों की अस्पताल पहुंचा दिया गया है.

मुख्यमंत्री योगी ने ली मामले की जानकारी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस मामले पर संज्ञान ले लिया है. उन्होंने घटना की पूरी जानकारी मांगी है. साथ ही सोनभद्र के जिला मजिस्ट्रेट को भी तलब कर दिया गया है.