मावल और शिरूर में चुनावी टक्कर की तस्वीर हुई साफ

मावल में श्रीरंग बारणे- पार्थ पवार और शिरूर में आढलराव- डॉ कोल्हे के बीच मुकाबला
पिंपरी : समाचार ऑनलाईन- प्रत्याशी घोषित करने से लेकर प्रचार में राष्ट्रवादी कांग्रेस द्वारा बाजी मारने के बाद शिवसेना- भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी घोषित नहीं होने से मावल और शिरूर में चुनाव की तस्वीर साफ नहीं हो पा रही थी। शुक्रवार को मात्र ये तस्वीर साफ हो गई है। शिवसेना ने इन दोनों सीटों से अपने मौजूदा सांसदों को प्रत्याशी घोषित किया है। इसके चलते यह साफ हो गया है कि मावल में शिवसेना के सांसद श्रीरंग बारणे व राष्ट्रवादी कांग्रेस के पार्थ पवार और शिरूर में सांसद शिवाजीराव आढलराव पाटिल व राष्ट्रवादी के डॉ अमोल कोल्हे बीच मुकाबला होगा।
कांग्रेस, एनसीपी, भाजपा के बाद अब आखिरकार शिवसेना ने भी महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। आने वाले लोकसभा चुनाव में गठबंधन के बाद शिवसेना ने शुक्रवार को महाराष्ट्र में अपने 21 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। गौरतलब हो कि, राज्य में कुल 48 सीट है। जिसमें भाजपा 25 और शिवसेना 23 सीट पर चुनाव लड़ेगी। आज शिवसेना ने अपने 21 उम्मीदवारों की घोषणा की है। इसमें मावल से सांसद श्रीरंग बारणे और शिरूर से सांसद शिवाजीराव आढलराव पाटिल को प्रत्याशी घोषित किया गया है। इससे पहले राष्ट्रवादी ने मावल से पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के पुत्र पार्थ और शिरूर से डॉ अमोल कोल्हे, जो कि शिवसेना त्याग कर राष्ट्रवादी में शामिल हुए हैं, को प्रत्याशी घोषित किया है।
शिवसेना के प्रत्याशियों में दक्षिण मुंबई से अरविंद सावंत, दक्षिण मध्य मुंबई स राहुल शेवाले, उत्तर पश्चिम मुंबई से गजानन कीर्तिकर, ठाणे से राजन विचारे, कल्याण से श्रीकांत शिंदे, रायगड से अनंत गिते, रत्नागिरी सिंधुदुर्ग से विनायक राऊत, कोल्हापुर से संजय मंडलिक, हातकणंगले से धैर्यशिल माने, नासिक से हेमंत गोडसे, शिर्डी से सदाशिव लोखंडे, शिरुर स्व शिवाजीराव आढलराव-पाटिल, औरंगाबाद से चंद्रकांत खैरे, यवतमाल-वाशिम से भावना गवली, बुलढाणा से प्रतापराव जाधव, रामटेक से कृपाल तुमाने, अमरावती से आनंदराव अडसूल, परभणी से संजय जाधव, मावल से श्रीरंग बारणे, हिंगोली से हेमंत पाटिल और उस्मानाबाद से ओमराजे निंबालकर का समावेश है