कैंटोनमेंट में सर्वाधिक 28 और आंबेगांव में सबसे कम 6 प्रत्याशी

पुणे : समाचार ऑनलाइन – नामांकन वापसी के बाद पुणे जिले में विधानसभा चुनाव की तस्वीर साफ हो गई है। जिले में विधानसभा की सीटों के लिए कुल 246 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। इनमें से सर्वाधिक 28 प्रत्याशी पुणे कैंटोनमेंट और सबसे कम 6 प्रत्याशी आंबेगांव विधानसभा चुनाव क्षेत्र में हैं। 21 सीटों के लिए कुल 373 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा भरा था जिसमें से सोमवार को 127 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस ले लिया। अब चुनाव के मैदान में 246 प्रत्याशी रह गए हैं। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी नवलकिशोर राम ने इसकी जानकारी दी।

नामांकन वापसी के बाद विधानसभा क्षेत्रवार प्रत्याशियों ब्यौरा विधानसभा क्षेत्र, बचे हुए प्रत्याशी और कोष्ठक में नामांकन वापस लेने वाले प्रत्याशियों की संख्या, इस प्रकार से है- जुन्नर -11 (1), आंबेगांव 6 (3), खेड-आलंदी -9 (4), शिरुर -10 (5), दौंड-13 (4), इंदापूर-15 (15), बारामती-10 (2), पुरंदर – 11 (5), भोर-7 (4), मावल -7 (3), चिंचवड-11 (3), पिंपरी-18 (13), भोसरी-12 (6), वडगांवशेरी-12 (5), शिवाजीनगर 13 (0), कोथरुड-11 (10), खडकवासला-7 (2), पर्वती-11 (4), हडपसर-14 (5), पुणे कॅन्टोमेंट-28 (30), कसबा पेठ-10 (3)।