पिंपरी-चिंचवड़ के महापौर जुलाई में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगे

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – पिंपरी-चिंचवड़ शहर के महापौर राहुल जाधव जुलाई महीने में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया में 7 से 10 जुलाई के बीच होने वाले एशिया पेसेफिक शहर का अंतर्राष्ट्रीय परिषद में वे शामिल होंगे। इस दौरे पर होने वाले 4 लाख 80 हजार रुपए के खर्च को अंतिम समय में स्थायी समिति से मंजूरी दी गई।
7 से 10 जुलाई के बीच परिषद

वैश्विक स्तर के वक्त, नेटवर्किंग में मौके और बिजनेस लाकर शहर को गतिमान बनाने, शहर की स्थिरता, गतिशीलता, नवनिर्माण करने की क्षमता को लेकर इस परिषद में मार्गदर्शन किया जाएगा। महानगरों की रचना के स्टडी की दृष्टि से पिंपरी-चिंचवड़ शहर को इससे फायदा होगा। परिपूर्ण विकास को सामने रखकर शहर का प्रतिनिधित्व करने, शहर को स्पॉन्सरशिप के मौकों उपलब्ध कराने के अलावा नई पार्टनरशिप और समन्वय स्थापित करने के लिए इस परिषद में शामिल होना आवश्यक है। 7 से 10 जुलाई के बीच ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में आयोजित इस अंतर्राष्ट्रीय परिषद में 100 शहरों के करीब एक हजार प्रतिनिधि शामिल होंगे।

इस दौरे के लिए वीजा, हवाई यात्रा, निवास, नाश्ता, भोजन, स्थानीय निवास व अन्य खर्चों के लिए निगड़ी के मेसर्स विजन हॉलिडेज ठेकेदार संस्था सभी व्यवस्था की जाएगी। इस पर होने वाले 4 लाचा 80 हजार रुपउ के खर्च को स्थायी समिति से मंजूरी दी गई है।