McDonald ने मेन्यू में किया बदलाव, अब नहीं मिलेंगे ये प्रोडक्ट्स

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – मैकडॉनल्ड्स ने अपने मेन्यू में बदलाव किया है। इस बदलाव के बाद अब अमेरिकी बर्गर चेन मैकडॉनल्ड्स स्टोर पर आपको कई प्रोडक्ट्स नहीं मिलेंगे। मैकडॉनल्ड्स ने अपने मेन्यू में बदलाव करते हुए अनिश्चित काल के लिए माजा ड्रिंक, मैकलो रैप, चिकन मैकग्रिल, एग रैप और ग्रिल्ड चिकन रैप को खत्म कर दिया है।

Image result for McDonald ने मेन्यू में किया बदलाव, अब नहीं मिलेंगे ये प्रोडक्ट्स

कंपनी के अनुसार, 13 री-ओपन स्टोर पर जाने वाले ग्राहकों को अधिक सर्विस, ताजा मेनू बोर्ड, मर्चेंडाइजिंग और पैकेजिंग के साथ एक बढ़ाया सेवा का अनुभव होगा। इसके मुताबिक, मैकडॉनल्ड्स रेस्त्रां चलाने वाली कनॉट प्लाजा रेस्टोरेंट प्राइवेट लिमिटेड (सीआरपीएल) ने दिल्ली-एनसीआर में अपने 13 रेस्तरां फिर चालू कर दिए हैं। उत्तरी और पूर्वी भारत में मैकडॉनल्ड्स की त्वरित सेवा रेस्तरां का संचालन करने वाली सीआरपीएल ने 19 मई को दिल्ली एनसीआर में 165 आउटलेट में से 13 को फिर से खोला। कंपनी के अनुसार, 13 री-ओपन स्टोर पर जाने वाले ग्राहकों को नया मेन्यू और नई सर्विस मिलेगी।

Image result for McDonald ने मेन्यू में किया बदलाव, अब नहीं मिलेंगे ये प्रोडक्ट्स

बता दें कि मैकडॉनल्ड्स की अब पूर्ण स्वामित्व वाली सीआरपीएल ने पुराने भागीदार विक्रम बख्शी के साथ विवादों के बीच 160 रेस्त्रां बंद कर दिए थे। दोनों पक्षों में अदालत से बाहर सुलह के बाद ये रेस्त्रां फिर चालू किए जा रहे हैं।