उप्र विश्वविद्यालय में रैगिंग मामले में एमसीआई ने जारी किया नोटिस

कानपुर (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज (यूपीयूएमएस) में कथित तौर पर प्रथम वर्ष के 150 से अधिक मेडिकल के छात्रों के साथ रैगिंग का मामला सामने आने के बाद घटना को लेकर विवाद गर्मा गया है। इसी क्रम में अब मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) ने सोमवार को विश्वविद्यालय में कथित रैगिंग को लेकर वाइस-चांसलर (वीसी) राज कुमार को नोटिस जारी किया है।

खबरों के अनुसार, कथित तौर पर सीनियर छात्रों के एक ग्रुप ने 150 से अधिक प्रथम वर्ष के यूपीयूएमएस छात्रों को परिसर में सिर मुंडाने और परेड करने के लिए मजबूर किया।

परेड कर रहे छात्रों का वीडियो और तस्वीरें वायरल होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने घटना को लेकर जांच के आदेश जारी किए।

कथित रैगिंग मामले को लेकर जारी किए गए नोटिस में एमसीआई के महासचिव आर.के. वत्स ने विश्वविद्यालय प्रशासन को जुर्माने और यूपीयूएमएस को ‘गलत’ संस्थानों की श्रेणी में शामिल करने के संबंध में चेतावनी दी।

नोटिस में उन्होंने साथ ही सीनियर छात्रों के ग्रुप को एक महीने के लिए कक्षा से वंचित करने को लेकर भी चेताया है।

नोटिस में वीसी को चेतावनी दी गई है कि उनका जवाब असंतोषजनक पाए जाने पर विश्वविद्यालय की मान्यता एक साल के लिए समाप्त कर दी जाएगी।