सनी गुप्ता गैंग के खिलाफ मकोका की कार्रवाई

पुणे : समाचार ऑनलाइन – कुख्यात गैंगस्टर सनी गुप्ता और उसकी गैंग के चार सदस्यों के खिलाफ पिंपरी चिंचवड़ पुलिस ने मकोका (महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून) के तहत कार्रवाई की गई है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रामनाथ पोकले ने इस कार्रवाई के आदेश मंगलवार को जारी किए। इस गैंग के खिलाफ कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। यह गैंग संगठित रूप से अपने आर्थिक लाभ के लिए भोसरी और आसपास के इलाकों में आपराधिक वारदातों को अंजाम देती रही है। उसकी बढ़ती आपराधिक गतिविधियों के मद्देनजर गैंग के सरगना और उसके गुर्गों के खिलाफ पुलिस ने मकोका के तहत कार्रवाई की है।

क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक डॉ विवेक मुगलिकर के मुताबिक, जिन आरोपियों के खिलाफ मकोका की कार्रवाई की गई है उनमें गैंग का सरगना सनी ऊर्फ सँडी कन्हैयालाल गुप्ता (24, निवासी मोशी, भोसरी, पुणे), गुरुदत्त ऊर्फ बाबा अशोक पांडे (32, निवासी भोसरी, पुणे), शशिकांत कन्हैयालाल गुप्ता (20, निवासी मोशी, पुणे), विकास शामलाल जयसवाल (18, निवासी भोसरी, पुणे), शिवाजी किसन खरात (23, निवासी भोसरी, पुणे) आदि शामिल हैं। भोसरी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शंकर अवताडे, पुलिस निरीक्षक (क्राइम) देवेंद्र चव्हाण ने मकोका की कार्रवाई का प्रस्ताव पुलिस उपायुक्त स्मिता पाटिल को भेजा था जिसे आज अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रामनाथ पोकले ने मंजूरी दे दी।