महबूबा ने किया प्रदर्शन, यासीन मलिक की रिहाई की मांग

श्रीनगर (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – जम्मू एवं कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को एक मार्च निकला और जेकेएलएफ प्रमुख मोहम्मद यासीन मलिक की रिहाई की मांग की।

पुलवामा जिले में विरोध प्रदर्शन के दौरान मुफ्ती ने मांग की कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर व्यापार को फिर से शुरू करने के अलावा जमात-ए-इस्लाम पर लगाए गए प्रतिबंधों को हटाया जाये और जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट प्रमुख को रिहा किया जाए। पुलिस ने बताया कि पीडीपी के कार्यकर्ताओं ने टाउन हाल से जिला मजिस्ट्रेट के कार्यालय तक शांतिपूर्ण मार्च निकाला।