व्यापारी ने रिक्शा में खोया पैसों से भरा सूटकेस

खडक पुलिस ने एक घंटे में ढूंढ निकाला पैसों से भरा सूटकेस
पुणे : समाचार ऑनलाइन – रिक्शा से सफर के दौरान पैसों से भरा सूटकेस व महत्वपूर्ण दस्तावेज रिक्शा में ही भूल जानेवाले शख्स को खड़क पुलिस ने एक घंटे के अंदर सूटकेस वापस दिलवायी है। बैग में डेढ़ लाख रुपए थे, वह यह पैसों से भरा बैग ऑफिस लेकर जा रहा था। गड़बड़ में वह यह बैग रिक्शा में भूल गया था।

रियाज दिवाणी (58) यह स्टील का व्यापारी है। मंगलवार की सुबह चुड़ामन चौक से पूना कॉलेज की ओर से रिक्शा से सफर कर रहा था। इस दौरान वह अपने ऑफिस जा रहा था। सूटकेस में डेढ़ लाख रुपए कैश व महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। सूटकेस रिक्शा में भूल जाने की वजह व्यापारी काफी परेशान हो गया था। रिक्शा से उतरने के बाद व्यापारी को ध्यान आता था कि सूटकेस रिक्शा में रह गई है। व्यापारी ने तुरंत इस मामले में समर्थ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवायी थी। लेकिन रिक्शा यह खड़क पुलिस अंतर्गत चुड़ामन तालीम से जाते हुए खडक पुलिस स्टेशन के कर्मचारी महावीर दानवे ने सीसीटीवी में देखा था। सीसीटीवी का विश्लेषण कर रिक्शा का आधा ही नंबर पता चला था। उसके बावजूद विश्लेषण के जरिए रिक्शा ड्राइवर को ढूंढ निकाला गया। खडक पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र मोकाशी, पुलिस कर्मी बापू शिंदे, विशाल जाधव, संदीप कांबले  व महावीर दावणे ने रिक्शा की खोज कर पैसों से भरा सूटकेस वापस दिलाया।