पिंपरी चिंचवड मनपा मुख्यालय में ही लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन – जिस पर लोगों के स्वास्थ्य के सुरक्षा की जिम्मेदारी है उसी पिंपरी चिंचवड मनपा के मुख्यालय में ही लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। मनपा भवन की कैंटीन से सेहत के लिए हानिकारक खाद्य पदार्थों की आपूर्ति की जा रही है। इसका अनुभव खुद मनपा के सत्तादल भाजपा के एक नगरसेवक और उसके कार्यकर्ताओं को मिला है। बीती शाम नाश्ते में चाय के साथ मंगाई गई शंकरपाली में गंदगी पायी गई। इसके बाद नगरसेवक ने मनपा के स्वास्थ्य अधिकारी को बुलवाकर कैंटीन का इंस्पेक्शन करने के आदेश दिए।

विज्ञापन

क्या है पूरा मामला

भाजपा के वरिष्ठ नगरसेवक शीतल उर्फ विजय शिंदे बीती शाम मनपा मुख्यालय में अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे थे। सभागृह नेता एकनाथ पवार के कार्यालय में उन्होंने मनपा भवन परिसर में रही मनपा कैंटीन से चाय और शंकरपाली मंगाई। जब वे और उनके कार्यकर्ता नाश्ते का लुत्फ उठा रहे थे तब अचानक उनका ध्यान एक शंकरपाली के खुले टुकड़े की ओर गया। गौर से देखने पर उसमें गंदगी नजर आयी। शिंदे ने तुरंत कैंटीन चालक को बुलवाया, जो हमेशा की तरह बाहर गया हुआ था। नतीजन उसकी बजाय कैंटीन का रसोइया तीसरी मंजिल पर सभागृह नेता के दफ्तर में पहुंचा। दूषित शंकरपाली दिखाकर जवाब मांगने पर उसकी बोलती बंद हो गई।

सूखे की मार: मावल में किसानों का प्रदर्शन, मदद की गुहार

इंस्पेक्शन और कार्रवाई के आदेश

नगरसेवक शिंदे ने उसे कैंटीन मालिक को बुलाने को कहा। इसके बाद मनपा के स्वास्थ्य विभाग में फोन कर स्वास्थ्य अधिकारी गणेश देशपांडे को सभागृह नेता का दफ्तर में बुलवाया गया। उन्हें दूषित शंकरपाली दिखाकर मनपा कैंटीन का पूरा इंस्पेक्शन करने और दोषी पाए जाने पर कैंटीन सील करने  के आदेश दिए। देशपांडे ने उस शंकरपाली के टुकड़े की फ़ोटो अपने मोबाइल में कैद की और इंस्पेक्शन के लिए चले गए। बहरहाल मनपा मुख्यालय की कैंटीन से ही दूषित खाद्य पदार्थों की आपूर्ति जारी रहने से नगरसेवकों, मनपा अधिकारी, कर्मचारी और मनपा मुख्यालय में अपने कामकाज के लिए आनेवाले नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए खतरा बन गया है।