#MeToo की आंच अब बीसीसीआई पर, आईसीसी ने किया बड़ा फैसला

दुबई | समाचार ऑनलाइन – भारत में मीटू मूवमेंट की वजह से आए तूफान में कई बड़े-बड़े लोगों के नाम सामने आ रहे है। इस मामले में अब बीसीसीआई के एक बड़े अधिकारी का नाम भी जुड़ गया है। बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी पर एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया। इसके बाद सीओए ने उन्हें एक सप्ताह के भीतर मामले पर सफाई देने का वक़्त दिया है। हालांकि जौहरी ने इसके लिए दो सप्ताह का वक्ता मांगा था। लेकिन सीओए ने उनकी मांग ख़ारिज कर दी। जिसके बाद वह सिंगापुर में आईसीसी की होने वाली आगामी बैठक में भाग नहीं ले सकेंगे।

शिवसेना विधायक का #MeToo पर विवादित बयान

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’784c4c6f-d1fc-11e8-b1dc-33afacabef70′]

इस मामले के बाद आईसीसी ने जिन लोगों पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं वो उनके खिलाफ कड़े नियम बनाने का फैसला किया है। आईसीसी यौन शोषण के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए खिलाड़ियों, टीम के अधिकारियों, अंपायरों, पत्रकारों और वेनडर्स के लिए नए नियम बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। आईसीसी ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए किसी भी टूर्नामेंट में उनके भाग लेने और स्टेडियम में प्रवेश पर भी बैन लगाने का प्रावधान ला सकता है। आईसीसी यौन शोषण संबंधी प्रस्ताव बुधवार को सिंगापुर में सभी टेस्ट प्लेयिंग नेशन्स के पदाधिकारियों के साथ होने वाली बैठक के दौरान पेश किया जा सकता है।

[amazon_link asins=’B01DDP7D6W’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’8e99122d-d1fc-11e8-81a4-851abfb2f803′]