सड़क के लिए एमआईडीसी ने मंजूर की 1:15 कर जमीन 

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन – बीते 15 सालों से लंबित रहा रावेत, किवले, मामुरडी, शिंदे बस्ती के रहवासियों के आवाजाही का मसला अब हल हो जाएगा। क्योंकि मंगलवार को मंत्रालय में शिवसेना के विधायक गौतम चाबुकसवार की अगुवाई में हुई एक बैठक में उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने एमआईडीसी की सवा एकड़ जमीन पिंपरी चिंचवड मनपा को मंजूर की है। इन गांव में आवागमन के लिए रास्ता ना रहने के कारण यहां के लोगों को स्वप्नापूर्ति हाउसिंग सोसायटी के अंतर्गत आने वाले रास्ते से आवाजाही करनी पड़ रही है। बीते 15 सालों से यहां के लोग रास्ते की मांग के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

विधिमंडल के अधिवेशन में पिंपरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक चाबुकसवार ने उद्योग मंत्री से इस मसले पर विशेष बैठक लेने का आग्रह किया था। इससे पहले 21 जून को भी इस मसले पर मंत्रालय में बैठक हुई थी  तब पिंपरी चिंचवड मनपा और एमआईडीसी के  संयुक्त निरीक्षण करने और उसकी रिपोर्ट पेश करने का फैसला हुआ था। आज आज की बैठक में यह रिपोर्ट उद्योग मंत्री को पेश की गई। इस बैठक में विधायक चाबुक्सवार उद्योग मंत्रालय के उपसचिव डॉ. ना. को. भोसले, एमआयडीसी के कार्यकारी अभियंता एस. एस. मलाबादे, प्रादेशिक अधिकारी संजीव देशमुख, पिंपरी मनपा के कार्यकारी अभियंता दि. शं. सुपेकर, उपअभियंता एस. एन. मुठाल आदि उपस्थित थे।

रावेत के सर्वे नँबर 155 में 98 फ्लॅट की स्वप्नपूर्ती हौसिेंग सोसायटी है। इस सोसाइटी के अंतर्गत रास्ते से ही पड़ोस के नर्मदा सोसायटी और रावेत, किवले,  शिंदे बस्ती, मामुरडी, विकासनगर, आदर्शनगर,  शुभम पार्क, निसर्ग दर्शन, परमार कंपलेक्स आदि इलाकों के  लोगों की आवाजाही शुरू थी। इस पर स्वप्नापूर्ति  सोसायटी के लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई थी। इसी पर से सोसाइटी और उपरोक्त इलाकों के लोगों का  विवाद जारी था। इस मसले का हल निकालने के लिए  स्वप्नापूर्ति की बाउंड्री वॉल के पीछे एमआईडीसी की  जमीन रास्ते के लिए देने का फैसला किया गया। मनपा अधिकारियों ने एमआईडीसी द्वारा जमीन देने की तैयारी दर्शाने पर उसकी कीमत चुकाने की तैयारी दर्शाइ। लोगों के हित और सुविधा को ध्यान में रखते हुए एमआईडीसी ने अपनी सवा एकड़ जमीन ममता को देने का फैसला किया है। इससे उपरोक्त गांव के लोगों के की आवाजाही का सालों से लंबित मसाला हल हो सकेगा, यह उम्मीद विधायक चाबुकसवार ने जताई है। इस फैसले का स्वप्नापूर्ति सोसायटी नर्मदा सोसायटी अन्य लोगों ने पटाखों की आतिशबाजी से स्वागत किया।