गोवा में मिग-29के दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित : भारतीय नौसेना

पणजी, 23 फरवरी (आईएएनएस)| भारतीय नौसेना का मिग-21के लड़ाकू विमान रविवार को प्रशिक्षण उड़ान के दौरान यहां दुर्घटनाग्रस्त हो गया। भारतीय नौसेना ने एक बयान में यह जानकारी दी। बयान के अनुसार, “पायलट विमान से सुरक्षित कूद गया और मिल गया है। मामले की जांच का आदेश दे दिया गया है।”

इससे पहले पिछले साल 16 नवंबर को एक मिग-29के प्रशिक्षण लड़ाकू विमान डबोलिम अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद ही एक पक्षी के टकराने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हवाईअड्डे पर भारतीय नौसेना के बेस आईएनएस हंस का संचालन होता है। विमान के दोनों इंजनों के फेल होने के बाद दोनों पायलट सुरक्षित निकल गए थे।