मनपा की कमाई को लगे पंख, 21 फीसदी की उड़ान भरी

पिंपरी : समाचार ऑनलाईन – पिंपरी-चिंचवड़ मनपा के वित्त वर्ष 2019-20 के पहले तीन महीने में विभिन्न विभागों के जरिये कमाई में 21 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इनमें सबसे अधिक कंस्ट्रक्शन परमिशन से 151 करोड़ 86 लाख 60 हजार रुपए का इन्कम हुआ। पहले की तुलना में इसमें 84 करोड़ 75 लाख 84 हजार रुपए की वृद्धि हुई है।
कमाई बढ़ाने के लिए बैठकें की गई थी
मनपा की कमाई बढ़ाने के लिए स्थायी समिति के अध्यक्ष विलास मडिगेरी ने पहल की है। कमाई बढ़ाने के लिए बैठकें की गई थी। इस बैठक में अतिरिक्त मनपा आयुक्त संतोष पाटिल, प्रभारी सिटी इंजीनियर राजन पाटिल, चीफ एकाउंटेंट जीतेंद्र कोलंबे, असिस्टेंट कमिश्नर प्रवीण आष्टीकर, विजय खोराटे, मनोज लोणकर, आशादेवी दुरगुडे, असिस्टेंट कमिश्नर संदीप खोत, अण्णा बोदडे, ज्वाइंट सिटी इंजीनियर मकरंद निकम, फायर ब्रिगेड ऑफिसर किरण गावड़े, चीफ गार्डन सुपरिंटेंडेंट सुरेश सालुंखे के अलावा संबंधित विभाग के प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

पुराने कामों को समय पर पूरा करना आवश्यक
विलास मडिगेरी ने बैठक में कहा कि पुराने कामों को समय पर पूरा करना आवश्यक है। पुराने कामों के प्रावधान में कमी नहीं हो पाए और नये कार्यों के लिए नए प्रावधान हो, इस हेतु मनपा की कमाई बढ़ाना आवश्यक है। इसके लिए उन्होंने लगातार प्रयास किए। इससे मनपा की कमाई में अच्छी वृद्धि हुई है। कंस्ट्रक्शन लाइसेंस डिपार्टमेंट ने सबसे अधिक कमाई की है। पिछले वर्ष इस क्षेत्र से 67।10 करोड़ रुपए की कमाई हुई थी। इस वर्ष 151।86 करोड़ रुपए की कमाई हुई है। पिछले वर्ष की तुलना में 84।75 करोड़ यानी 126।30 प्रतिशत कमाई में वृद्धि हुई है। आज की तारीख तक कंस्ट्रक्शन क्षेत्र से 196।84 करोड़ रुपए का इन्कम हुई है। टैक्स कलेक्शन डिपार्टमेंट को पहले तीन महीने में 228।23 करोड़ रुपए की कमाई हुई है। पिछले वर्ष की तुलना में 43।23 करोड़ रुपए की वृद्धि हुई है। आज की तारीख तक 250।89 करोड़ की कमाई हुई है। इसमें थेरगांव के विभागीय कार्यालय से सबसे अधिक 52।28 करोड़ का रेवेन्यू मिला है। वाटर सप्लाई, फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट की भी कमाई पिछले वर्ष की तुलना में 98 से 99 प्रतिशत बढ़ गई है। भूमि और जिदंगी, स्काई साइन, व लाइसेंस डिपार्टमेंट को अधिक कमाई हेतु स्थायी समिति अध्यक्ष विलास मडिगेरी ने दिए हैं।