डेंजरस बिल्डिंग पर सख्त राज्यमंत्री, 2 दिन में मांगी रिपोर्ट

पुणे, 16 जुलाई, समाचार ऑनलाइन – आपदा प्रबंधन, राहत और पुनर्वास राज्यमंत्री बाला भेगड़े ने कोंढवा व आंबेगांव दुर्घटनाओं के बाद भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जिले के सभी प्रशासनिक विभागों को अपने क्षेत्र के खतरनाक स्थानों का सर्वे कर दो दिनों में जिलाधिकारी के पास रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया था। आदेश देने के 12 दिनों के बाद भी किसी भी विभाग ने जिला प्रशासन के समक्ष रिपोर्ट पेश नहीं की।

पीएमओ ने भी गंभीरता से लियाबता दें कि कोंढवा हादसे में 15 लोगों की मौत हुई तथा आंबेगांव दुर्घटना में 6 कंस्ट्रक्शन मजदूर जान गंवा चुके हैं। इन घटनाओं को सीएमओ से लेकर पीएमओ ने भी गंभीरता से लिया। इसी कड़ी में राज्यमंत्री बाला भेगड़े ने दोनों घटनाओं को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय में सभी विभागों के साथ बैठक की थी।

बैठक में भेगड़े ने पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ मनपा, पीएमआरडीए, जिला परिषद् व सभी क्षेत्रों के तहसीलदारों को खतरनाक बिल्डिंग्स, चट्टानों के खतरे वाले स्थानों, ब्रिटिश कालीन पुल, पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आने वाले खतरनाक निर्माणों आदि का सर्वे कर दो दिनों में रिपोर्ट देने का आदेश दिया था।

ग्रामीण क्षेत्र के जिला परिषद् के सीईओ को ग्रामसेवकों के जरिए खतरनाक बिल्डिंग्स की जानकारी लेकर जरूरी कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन अब तक किसी भी विभाग द्वारा रिपोर्ट पेश नहीं की गई है। इससे यह संदेह है कि इन विभागों द्वारा सर्वे किया गया है या नहीं?