इन नंबरों से मिस्ड कॉल आये, तो कॉल बैक न करें

तिरुवनंतपुरम / समाचार ऑनलाइन

 

कई बार ऐसा होता है कि हम मिस्ड कॉल करने वाले को कॉल लगाकर बात कर लेते हैं, फिर चाहे वह परिचित हो या नहीं। लेकिन अब यदि आपने अंजान नंबरों पर कॉल बैक किया तो आपको अपने बैलेंस की कुर्बानी देनी पड़ सकती है। केरल में एक तरह का मिस्ड कॉल स्कैम सामने आया है, जिसमें लोगों को अंजान मोबाइल नंबरों से मिस्ड कॉल्स आते हैं। जैसे ही इन इन नंबरों पर कॉल बैक किया जाता है, संबंधित व्यक्ति के पैसे कट जाते हैं। आम लोग ही नहीं पुलिस अधिकारी भी इस स्कैम के शिकार हो रहे हैं। बताया गया कि लोगों को इंटरनेशलन नंबरों से मिस्ड कॉल्स आते हैं, जब कोई इन नंबरों पर कॉल बैक करता है तो उसके मोबाइल बैलेंस से 16 रुपये प्रति मिनट की दर से पैसा कट जाता है। केरल पुलिस के अनुसार, ये कॉल्स जिन नंबरों से किए जा रहें हैं, उनके सामने +591 कोड इस्तेमाल होता है और यह कोड बोलिविया का है।

पुलिस ने की अपील
लोगों को इस संबंध में जागरुक करने के लिए पुलिस ने फेसबुक का सहारा लिया है। पुलिस ने लोगों को इन कॉल्स से बचने और उनपर कॉल बैक ना करने की सलाह दी है। केरल पुलिस ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है, हमें लगातार शिकायत मिल रही है कि लोगों को बोलिविया के नंबर्स से मिस्ट कॉल्स आ रहे हैं और उनके पैसे कट रहे हैं। अगर आपको +591 से शुरु होने वाले नंबरों से मिस्ट कॉल आए तो इन नंबरों पर कॉल बैक ना करें।

नहीं बता रहे नाम
पुलिस ने बोलिविया के उन टेलिकॉम ऑपरेटर्स का भी पता लगा लिया है, जिनके नंबरों से ये फोन आ रहे हैं। हालांकि ये ऑपरेटर्स अपने कस्टमर्स की जानकारी देने को तैयार नहीं हैं। इसीलिए फिलहाल इस समस्या से बचाव के लिए पुलिस ने लोगों को कॉल बैक ना करने की सलाह दी है।