एमआईटी कॉलेज के 35 विद्यार्थियों को इंग्लैड ले जाने के बहाने की धोखाधड़ी

पुणे | समाचार ऑनलाइन

पुणे के प्रसिद्ध कॉलेज एमआईटी के 35 विद्यार्थियों को इंग्लैंड ले जाने के बहाने 17 लाख 22 हजार रुपए की धोखाधड़ी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। एमआईटी के 35 विद्यार्थी रेसिंग प्रोजोक्ट के लिए इंग्लैंड जानेवाले थे। एमआईटी के 35 विद्यार्थियों को रेसिंग प्रोजोक्ट के लिए चयन किया गया था।

[amazon_link asins=’B0756Z43QS,B0784BZ5VY’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’a8cc3155-adda-11e8-8add-218509d287fe’]

कॉलेज की तरफ से प्रोजोक्ट के लिए सारा खर्च दिया जानेवाला था। इंग्लैंड में आने-जाने और रहने का खर्च विद्यार्थियों को करना था। विद्यार्थियों ने इस संबंध में शिवाजीनगर स्थित ट्रैवल कंपनी से संपर्क किया। ट्रैवल कंपनी के मालिक पुष्कराज बाटे ने विद्यार्थियों को टिकट व वीजा के लिए कुल मिलाकर अकाऊंट पर 17 लाख 22 हजार 310 रुपए जमा करने के लिए कहा।

शरद पवार ने उठाया पुणे पुलिस की गिरफ्तारियों पर सवाल

वीजा के फॉर्म भरने को भी कहा गया, सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जब विद्यार्थी टिकट लेने के लिए ट्रैवल के ऑफिस गए तो पुष्कराज बाटे अपना ऑफिस बंद कर चला गया था। पुष्कराज बाटे ने विद्यार्थियों को टिकट भी नहीं दिया और 17 लाख रुपए भी वापस नहीं कर धोखाधड़ी की। इस मामले में शिकायत शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन में दायर की गई थी। पुलिस ने इस मामले में ट्रैवल कंपनी के मालिक पुष्कराज बाटे को गिरफ्तार कर लिया है।