MLA Sanjay Gaikwad | शिवसेना विधायक का विवादित बयान, कहा- ‘एट्रॉसिटी का डर दिखानेवालों को सबक सिखाने की जरूरत, 10 हजार की फौज लाऊंगा, हथियार पहुंचाता हूँ’

बुलढाणा (Buldhana) : ऑनलाइन टीम- शिवसेना (Shiv sena) के विधायक संजय गायकवाड (MLA Sanjay Gaikwad) ने एक विवादित बयान दिया है। एक अन्यायग्रस्त परिवार से मुलाकात करने के लिए गए शिवसेना (Shiv sena) विधायक संजय गायकवाड (MLA Sanjay Gaikwad) ने कहा कि एट्रॉसिटी का डर दिखानेवालों को सबक सिखाने की जरूरत है। वहीं गांव में ऐसे हमले की घटना दोबारा हुई तो मैं 10 हजार की फौज लाऊंगा, हथियार लाऊंगा, हम उन्हें सीधा करेंगे, ऐसा बयान बुलढाणा (Buldhana) के विधायक गायकवाड ने की है।

इस बारे में अधिक जानकारी इस तरह से है कि, बुलढाणा (Buldhana) जिले के खामगांव तालुके में वाघ परिवार पर 19 जून को हमला हुआ था। एट्रॉसिटी का डर दिखाकर चितोडा स्थित गावगुंड पोत्या उर्फ रमेश हिवराले (Ramesh Hivrale) ने गांव में आतंक मचाया हुआ है। बुधवार 30 जून को चितोडा गांव के विधायक संजय गायकवाड (MLA Sanjay Gaikwad) ने दौरा किया। तभी वहा पर विधायक गायकवाड ने कहा कि, हमला हुए वाघ परिवार के साथ हम हैं। डरने की जरुरत नहीं है, ऐसा धीरज बंधाया। साथ ही बोलते हुए विधायक गायकवाड (MLA Sanjay Gaikwad) ने एक विवादित बयान दिया। भविष्य में अगर यहाँ ऐसा कोई हमला हुआ तो मैं खुद 10 हजार की फौज लेकर आऊंगा और एक ही शॉट में संबंधित को सीधा कर दूंगा। अन्याय सहन मत करो, कानून नहीं रोक रहा तो हम रोकेंगे। सब्को शस्त्र अस्त्र, सभी ताकत पहुंचाएंगे, ऐसा उन्होंने कहा।

आगे विधायक गायकवाड (MLA Sanjay Gaikwad) ने कहा कि एट्रोसिटी कानून (atrocity law) का डर दिखाए तो आप उसके खिलाफ डकैती की शिकायत दें। झूठी शिकयत देनेवालों को एकजुट होकर उत्तर दो। गांव के गुंडे का लोग समर्थन करते हैं वो बहुत ही दुखद है। आपके ऊपर कोई अन्याय करता है तो आसपास के 25 गांवों के युवाओं की संगठित टीम बनाए। अन्याय हो रहा है तो सबलोग टूट पड़ो, ऐसा उन्होने कहा।

इस दौरान आगे विधायक गायकवाड (MLA Sanjay Gaikwad) ने कहा कि बिहार और उत्तरप्रदेश को भी शर्म आ जाए ऐसा हमला हुआ।

एट्रोसिटी कानून (atrocity law) रक्षा के लिए है, लेकिन इस कानून का इस्तेमाल ब्लैकमेलिंग करने के लिए किया जाता है।

एट्रॉसिटी का डर दिखाकर पैसे वसूले जाते हैं। एक विशिष्ट समाज कम संख्या होने के कारण और असंगठित होने के कारण हमेशा सताए जाते हैं।

पिछले एक मामले में आत्महत्या किए युवक के जेब में चिट्ठी मिलने के बाद भी मामला दर्ज नहीं हुआ।

इसलिए यहाँ पर आतंक का निर्माण हो गया है।

 

 

 

Pune Crime Branch Police | आरटीआई कार्यकर्ता रवींद्र बर्हाटे की पत्नी के बाद बेटा भी गिरफ्तार; क्राइम ब्रांच की कार्रवाई

 

Pune Crime News | … नहीं तो गोली मार देंगे! 2 करोड़ फिरौती, ठगी मामले में उद्यमी नानासाहेब गायकवाड, गणेश गायकवाड और दीपक गवारे के खिलाफ FIR दर्ज