एमएनजीएल की गैस पाइपलाइन में आग, समय रहते पाया काबू

पुणे | समाचार ऑनलाइन

महाराष्ट्र नेचुरल गैस लिमिटेड (एमएनजीएल) की गैस पाइपलाइन में शनिवार सुबह आग लग गई। हालांकि, समय रहते दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। अग्निशामक विभाग के अनुसार, उंड्री में ‘आहिरा मंत्रा प्रोजेक्ट’ के पास एमएनजीएल की पाइपलाइन में सुबह 11: 30 बजे के आसपास आग लगने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। जवानों ने 20 से 25 मिनट के अंदर ही आग पर काबू पा लिया।

[amazon_link asins=’B01B51Z58O,B0798R8SZH’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=”]

अच्छी बात ये रही कि आग के बारे में समय पर पता चल गया, क्योंकि यदि आग भड़क जाती तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। मामले की जानकारी मिलते ही एमएनजीएल के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे। अंदाजा लगाया जा रहा है कि अलग-अलग कार्यों के लिए चल रही खुदाई की वजह से गैस पाइपलाइन फूटी होगी।