पाडवा सभा में तय होगी मावल व शिरूर को लेकर मनसे की भूमिका

पिंपरी : समाचार ऑनलाइन – मनसे (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) के सुप्रीमो राज ठाकरे ने पहले ही लोकसभा चुनाव के मैदान से बाहर रहने का ऐलान कर दिया है। मगर इससे कार्यकर्ताओं में संभ्रम बना हुआ है। इसी संभ्रम को दूर करने के लिहाज से मनसे की पिंपरी चिंचवड शहर इकाई के पदाधिकारियों ने बुधवार को राज ठाकरे से मुलाकात की। इसमें मावल व शिरूर लोकसभा चुनाव क्षेत्रों को लेकर पार्टी की भूमिका के बारे में चर्चा की गई।

गुड़ी पाडवा के उपलक्ष्य में मनसे की सभा का आयोजन किया जा रहा है। इसी सभा में मावल और शिरूर चुनाव क्षेत्रों को लेकर मनसे की भूमिका स्पष्ट हो जाएगी। इसकी जानकारी मनसे के शहर प्रमुख व नगरसेवक सचिन चिखले ने दी। मुंबई में ठाकरे के कृष्णकुंज निवास स्थान पर हुई इस बैठक में शहर प्रभारी किशोर शिंदे, शहराध्यक्ष सचिन चिखले, उपाध्यक्ष राजू सावले, बाला दानवले, मनविसे शहराध्यक्ष हेमंत डांगे, नाशिर शेख, शहर सचिव रूपेश पटेकर, विधानसभा अध्यक्ष विशाल मानकरी, दत्ता देवतरासे, राहुल जाधव, महिला अध्यक्षा अश्विनी बांगर, सचिव सीमा बेलापुरकर आदि उपस्थित थे।