मोबाइल ग्राहक साइबर हमले का आसान शिकार : संजय काटकर

पुुुणे : समाचार ऑनलाईन – पीसी, लैपटॉप की तुलना में मोबाइल ग्राहकों के लिए साइबर हमले का शिकार होने का खतरा सर्वाधिक है, मगर अधिकांश लोग इस खतरे से अनजान हैं। प्रतिदिन औसतन लीन लाख साइबर हमले हो रहे हैं। यह संख्या ही इस खतरे की गंभीरता को उजागर करने के लिए पर्याप्त है।फ यह जानकारी एंटीवायरस सॉफ्टवेयर क्षेत्र की कंपनी क्विक व्हील के मैनेजिंग डायरेक्टर कैलाश काटकर एवं मुख्य तकनीकी अधिकारी संजय काटकर ने शिवाजीनगर स्थित कंपनी के मुख्यालय में आयोजित पत्रकार-वार्ता में दी।
चुनौतियों एवं साइबर सुरक्षा की जरूरत
क्विक व्हील द्वारा इन चुनौतियों एवं साइबर सुरक्षा की जरूरत के मद्देनजर लैपटॉप एवं पीसी के तीन नए एंटीवायरस उत्पाद लांच किए गए। इनकेे विषय में कैलाश काटकर ने कहा, ये सभी उत्पाद वेबकैम प्रोटेक्शन, पुराने डाटा का रिकॉर्ड रखने वाला फाइल वॉल्ट, सेफ बैंकिंग, पैरेंटल कंट्रोल आदि विशेषताओं से लैस हैं। इनके जरिए स्मार्ट एवं तेजी से काम करना संभव हो सकेगा।
अब क्लाउड पर भी साइबर हमले होने लगे हैं
भारत जैसे देश में इंटरनेट का पेनिट्रेशन जिस स्पीड से विकसित हो रहा है, उसकी तुलना में एंटीवायरस के उपयोग की जरूरत की जानकारी भी लोगों को नहीं है। यदि प्रोटक्शन अपडेट करने में देर हो जाए तो भारी नुकसान उठाना पड़ता है। अब बड़े ग्राहकों की सुरक्षा को लेकर माइन्ड-सेट में बदलाव हो रहा है। क्लाउड तकनीक के समावेश ने इस क्षेत्र में नए आयाम बनाए हैं। अब क्लाउड पर भी साइबर हमले होने लगे हैं। यदि किसी ग्राहक का लैपटॉप या मोबाइल एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन पर खोे जाए या चुरा लिया जाए तो ऐसी स्थिति में हम उन्हें डाटा प्रोटेक्शन उपलब्ध कराते हैं। वेबकैम के उपयोग में वृद्धि की वजह से परिवार की प्राइवेसी भी खतरे में पड़ जाती है।
कमजोर आईटी सिक्योरिटी बैंकों व फाइनेंस कंपनियों को टार्गेट बनाया जा रहा है। सरकारी उद्योग भी हमारे सिक्योरिटी सिस्टम का उपयोग करते हैं। फिलहाल यह 21% है। चुनाव के नतीजे की घोषणा के बाद इसमें वृद्धि होगी। कैलाश काटकर ने कहा, पुणे के पुलिस कमिश्नर के। वेंकटेशम ने इसी सप्ताह कंपनी का दौरा कर साइबर हमलों के विषय में जनजागरण को लेकर चर्चा की। हमने कुछ दिन पहले ही पुणे में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जागरुकता मुहिम शुरू की है। कंपनी को जर्मन संस्था द्वारा 2018 के ङ्गसेक राइटफ ग्लोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।