मोबाइल कंपनियों द्वारा सड़कों की गैरकानूनी खुदाई की घटनाएं खुलेआम जारी

पुुुणे : समाचार ऑनलाईन – मोबाइल कंपनियों द्वारा केबल लाइनों के लिए शहर में जगह-जगह गैरकानूनी तरीके से खुदाई की जा रही है। सातारा रोड पर मनपा की परमिशन के बिना ही एक मोबाइल कंपनी द्वारा गैरकानूनी तरीके से केबल बिछाई गई, मगर आश्चर्यजनक तथ्य यह है कि कंपनी के खिलाफ पर्याप्त प्रमाण नहीं मिले जिससे मनपा प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं की जा सकी।

शहर में केबल बिछाने हेतु सड़कों की खुदाई के लिए मनपा प्रशासन से परमिशन लेनी पड़ती है। इस विषय में मनपा प्रशासन द्वारा निर्धारित पॉलिसी के अनुसार खुदाई बोरवेल (एचडीडी) पद्धति से करना अनिवार्य है। कई मोबाइल कंपनियों पर मनपा का टैक्स बकाया होने की वजह से उन्हें खुदाई हेतु परमिशन नहीं दी जाती। ये कंपनियां गैरकानूनी तरीके से खुदाई कर केबल बिछाती हैं। सातारा रोड पर साईं मंदिर परिसर में एक मोबाइल कंपनी द्वारा इसी तरह गैरकानूनी तरीके से केबल हेतु खुदाई किए जाने की जानकारी सड़क विभाग को मिलने पर अधिकारियों ने वहां पहुंचकर निरीक्षण किया।

मनपा अधिकारियों के वहां पहुंचते ही खुदाई करने वाले मजदूर वहां से भाग गए। मनपा प्रशासन ने कंपनी द्वारा बिछाई गई केबल जब्त कर ली, मगर यह केबल संबंधित कंपनी की ही है, इसका कोई प्रमाण न मिलने की वजह से कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं कराया जा सका। यह जानकारी सड़क विभाग प्रमुख अनिरुद्ध पावसकर ने दी। उन्होंने कहा कि नदी पाट से सटे रोड पर दो दिन पहले खुदाई कर केबल डाली गई है। इस मामले की तुरंत जांच व कार्रवाई की जाएगी।