पुणे में गुम हुआ मोबाइल मिला कर्नाटक में

ओएलक्स पर मोबाइल खरीदी करने वाले शख्स ने ही कुरियर के जरिए लौटाया मोबाइल
पुणे समाचार ऑनलाइन – पुणे में गुम हुआ मोबाइल आखिरकार कर्नाटक में जाकर मिला, 3 महीने से अपने मोबाइल गुम होने की रिपोर्ट ऑनलाइन कराने के बाद भी मोबाइल नहीं मिला था। खडक पुलिस स्टेशन के कर्मचारी महावीर दानवे ने 3 महीने से गुम हुए मोबाइल को ट्रेस कर तीन दिन के अंदर ढूंढकर निकालकर दिया और जो शख्स यह मोबाइल इस्तेमाल कर रहा था, उसे कुरियर के जरिए मोबाइल भेजने को कहा। कर्नाटक से कुरियर के जरिए खडक पुलिस स्टेशन में यह मोबाइल भेजा गया और गुम हुआ मोबाइल लंबा सफर करके आखिरकार शख्स को मिल गया।

खडक पुलिस स्टेशन द्वारा दी गई जानकारी अनुसार शिकायतकर्ता कमलेश जगताप का मोबाइल गोकुल अष्टमी के दौरान गुम हो गया था। शहर में गोकुल अष्टमी के दौरान काफी भीड़ थी, भीड़ की वजह से शख्स का मोबाइल कहीं गिर गया था। इस बात की शिकायत के लिए कमलेश जगताप ने ऑनलाइन शिकायत भी की थी। पर उनका मोबाइल उन्हें नहीं मिला था। कमलेश जगताप के दोस्त और रिश्तेदारों ने उसे समझाया था कि मोबाइल एक बार चोरी हो जाता है या गुम हो जाता है तो नहीं मिलता, तुम्हारा मोबाइल अब नहीं मिलेगा। यह बात सुनकर कमलेश ने मोबाइल वापस पाने की इच्छा की छोड़ दी थी। अचानक किसी काम के चलते खडक पुलिस स्टेशन के कर्मचारी से उनकी मुलाकात हुई और उन्होंने मोबाइल गुम होने की सारी बात पुलिस को बतायी।

पुलिस कर्मचारी महावीर दानवे ने मोबाइल का आईएमए नंबर के जरिए मोबाइल ट्रेस किया, तो वह नंबर कर्नाटक में पाया गया। दूसरी सिम डालकर कोई दूसरा व्यक्ति यह मोबाइल इस्तेमाल कर रहा था। खडक पुलिस स्टेशन से फोन कर उस शख्स को खोए हुए मोबाइल की जानकारी दी गई। शख्स ने पुलिस को बताया कि ओएलएक्स के जरिए खरीदा था। पुलिस ने बताया कि यह मोबाइल पुणे में रहनेवाले शख्स का है, जो गुम हो गया था। शख्स ने पुलिस को सहकार्य करते हुए कुरियर के जरिए मोबाइल भेज दिया।