ममता गढ़ में गरजे मोदी, भगदड़ की आशंका से 16 मिनट में ही खत्म किया भाषण

कोलकाता : समाचार ऑनलाइन – लोकसभा चुनाव नजदीक है और ऐसे में सत्ता और विपक्ष सभी पार्टियों की नज़र आम जनता पर है। केंद्र सरकार ने कल संसद में बजट पेश किया। इसका बहुतों ने सराहना किया तो वही विपक्ष इसे भी मोदी सरकार का जुमला बोल रही है। गत दिन महागठबंधन ने कोलकाता में एक रैली की थी। जिसके बाद मोदी भी ममता गढ़ में पहुंच गए। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की ठाकुरनगर में एक जनसभा को संबोधित किया।

जनसभा के दौरान अंतरिम बजट की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बजट से 12 करोड़ किसानों को फायदा हुआ है। इस रैली में इतनी भीड़ थी कि भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने पर पीएम मोदी ने भाषण को 16 मिनट में ही खत्म कर दिया। उन्होंने कहा कि अब पैसा सीधा किसानों के खाते में आएगा। रैली में उमड़ी भीड़ को देखकर गदगद हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भीड़ देखकर समझ आ रहा है कि दीदी हिंसा पर क्यों उतर आई है। हमारे प्रति बंगाल की जनता के प्यार से डरकर लोकतंत्र के बचाव का नाटक करने वालें लोग निर्दोष लोगों की हत्या करने पर तुले हुए हैं।

आगे मोदी ने किसानों और गांवों की बात करते हुए कहा कि ये देश का दुर्भाग्य रहा कि आज़ादी के बाद भी अनेक दशकों तक गांव की स्थिति पर उतना ध्यान नहीं दिया गया, जितना देना चाहिए था। यहां पश्चिम बंगाल में तो स्थिति और भी खराब है। बजट का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह बजट तो एक शुरुआत मात्र है अभी नई सरकार बनने के बाद जब पूर्ण बजट आएगो तो किसानों, युवाओं की तस्वीर साफ हो जाएगा।

इस बजट से 12 करोड़ से ज्यादा छोटे किसान परिवारों, 30-40 करोड़ श्रमिकों, मजदूर भाई-बहनों और 3 करोड़ से अधिक मध्यम वर्ग के परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा।