मोदी ने हसीना को फिर से बांग्लादेश की प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई दी

नई दिल्ली (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बांग्लादेश की अपनी समकक्ष शेख हसीना से टेलीफोन पर बातचीत की और देश के आम चुनावों में फिर से चुने जाने पर बधाई दी। मोदी ने ट्वीट किया, “शेख हसीना जी से बातचीत की और बांग्लादेश चुनावों में भारी जीत पर उन्हें बधाई दी।” उन्होंने कहा, “उनके अगले कार्यकाल से पहले उन्हें शुभकामनाएं दीं।”

मोदी ने बांग्लादेश के विकास के लिए साथ काम करने के भारत की प्रतिबद्धता को जारी रखने व द्विपक्षीय संबंधों को आगे और मजबूत करने की बात दोहराई। बांग्लादेश के निर्वाचन आयोग ने सोमवार को आम चुनावों के नतीजों की घोषणा की, जिसमें हसीना की भारी जीत की घोषणा की गई।

हसीना की पार्टी ने इन चुनावों में पिछले चुनावों से बेहतर प्रदर्शन किया है और हसीना चौथी बार प्रधानमंत्री बनेंगी। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “हम बांग्लादेश में संसदीय चुनावों के सफलतापूर्वक पूर्ण होने का स्वागत करते हैं।”

इसमें कहा गया, “भारत, बांग्लादेश के लोगों को लोकतंत्र, विकास व बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के विजन में निष्ठा जताने के लिए बधाई देता है।” बयान के अनुसार, मोदी ने शेख हसीना के साथ अपनी बातचीत में विश्वास जताया कि भारत व बांग्लादेश के बीच भागीदारी जारी रहेगी और दूररदर्शी नेतृत्व के तहत समृद्ध होती रहेगी।

इसमें कहा गया, “प्रधानमंत्री ने भारत के एक पड़ोसी के तौर पर बांग्लादेश को प्राथमिकता देने और सुरक्षा व सहयोग, विकास में एक करीबी साझेदार, क्षेत्रीय विकास का करीबी साझीदार व भारत के ‘नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी’ का मुख्य स्तंभ होने की बात दोहराई।” बयान में कहा गया कि हसीना ने मोदी द्वारा कॉल करके बधाई देने के लिए उनका आभार जताया।