मोदी सरकार एक्शन में, अब रेल यात्रियों को मिलेगी खास सुविधाएं, तैयार है 100 दिन का प्लान 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन –  नई सरकार के गठन के बाद जुलाई में  पेश होने वाले बजट में रेल के जरिये माल ढुलाई को बढ़ावा देने के लिए डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFC) के तहत 4 नए रूट्स का एलान किया जा सकता है । इसमें मुंबई-चेन्नई, कोलकाता-चेन्नई, दिल्ली-चेन्नई और मुंबई-कोलकाता शामिल हैं. 2030 तक रेल की माल ढुलाई में हिस्सेदारी 50% तक बढ़ाने का लक्ष्य है । इसके अलावा सभी बड़े रेलवे स्टशनों पर Wifi सर्विस देना और A1 कैटोगरी के रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाना रेलवे के 100 दिन के एजेंडे में शामिल हैं । जिन स्टेशनों को आधुनिक बनाया जाएगा उनमें सुरत, रायपुर, दिल्ली कैंट और रांची का नाम शामिल ह ।
रेलवे ने लक्ष तय किया 
* माल ढुलाई से आमदनी बढ़ाने के लिए रेलवे की तैयारी।
* बजट में DFC के चार नए रूट्स का एलान मुमकिन।
* इनमें मुंबई-चेन्नई, कोलकाता-चेन्नई, दिल्ली-चेन्नई और मुंबई-कोलकाता  शामिल है ।
* फ़िलहाल दिल्ली से मुंबई और दिल्ली से कोलकाता रूट्स पर काम चल रहा है ।
* 2030 तक रेल की माल ढुलाई में हिस्सेदारी 50% तक का लक्ष्य।
* इसके अलावा रेल मंत्रालय ने 100 दिनों का एक्शन प्लान भी तैयार किया है ।
* सभी प्रमुख स्टेशनों पर Wifi की सुविधा दी जाएगी।
* सभी  A और  A1 कैटोगरी के स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जाएगा।
* इनमे सुरत, रायपुर, दिल्ली कैंट और रांची का नाम शामिल है ।