एनआरसी पर जारी हिंसा के बीच मोदी सरकार एनपीआर लाने की तैयारी में, जाने क्या है NPR 

नई दिल्ली, 22 दिसंबर  देश भर में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में शुरू हुई हिंसा और बबाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. यूपी में हिंसक प्रदर्शन के दौरान अब तक 9 लोगों के मारे जाने की खबर है. जबकि कर्नाटक में 2 लोग मारे गए है. इस बीच सरकार नेशनल पापुलेशन रजिस्टर की तरफ बढ़ रही हैं.

   कैबिनेट से 3,941 करोड़ रुपए की मांग   
नेशनल पापुलेशन रजिस्टर के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कैबिनेट से 3,941 करोड़ रुपए की मांग की है. इसका लक्ष्य आम लोगों का व्यापक पहचान डेटाबेर्स तैयार करना है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें जनसंख्या के साथ बॉयोमेट्रिक जानकारी भी होगी। वैसे बताया जा रहा है कि सरकार ने एनपीआर से जुडी सभी कार्यवाही रोकने का आदेश दिया है. केरल सरकार ने आशंका जाहिर की है कि इसके जरिये एनआरसी लागू की जा सकती है.
बंगाल और केरल में एनपीआर का काम रोका गया 
सीएए और एनआरसी कानून को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के तीखे तेवर सामने आये है. ममता बनर्जी ने राज्य में एनपीआर का काम रोक दिया है।  वह लगातार कह रही है कि वह राज्य में  सीएए और एनआरसी कानून लागू नहीं होने देगी। गृहमंत्री ने कहा है कि पुरे देश में एनआरसी लागू करेंगे। इसके बाद से ही विपक्ष सरकार को घेरने में जुटी है. मुस्लिम संगठन भी सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे है.