‘इस’ धातु के आयात पर मोदी सरकार ले सकती है बड़ा फैसला, ‘इन’ 4 देशों को होगा नुकसान, जानें

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – मोदी सरकार तांबे के मोटे तार के आयात को लेकर जल्द ही बढ़ा फैसला ली सकती है. खबर है कि सरकार इंडोनेशिय, मलेशिया, थाइलैंड और वियतनाम से आयात किए जाने वाले तांबे के मोटे तार के आयात पर सब्सिडी रोधी शुल्क लगाने की तैयारी में है, जिसका उद्देश्य घरेलू उद्योग को बढ़ावा देना है. हालांकि सरकार के इस फैसले से इन देशों को आर्थिक घाटा हो सकता है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन देशों से तांबे के मोटे तार के आयात करने से इस उद्योग से जुड़े घरेलू कारोबारियों को नुकसान हो रहा था. इसलिए गत वर्ष हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और वेदांता इंडस्ट्रीज द्वारा घरेलू उद्योगों की तरफ से इस सन्दर्भ में DGTR में एक अपील दायर की गई थी.

इसके बाद सरकार द्वारा इस मामले की जाँच करवाई गई. फिलहाल वाणिज्य मंत्रालय की जांच इकाई व्यापार उपचार महानिदेशालय (DGTR) द्वारा उक्त मामले की जांच अब पूरी कर ली गई है. रिपोर्ट में सामने आया है कि, सच में इन देशों से तांबे के तार के आयात से घरेलू उद्योग बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है.

बता दें कि DGTR द्वारा पिछले साल सितंबर में उक्त चार देशों से तांबे के तार के निर्यात पर सब्सिडी की जांच शुरू की गई थी.