लोकसभा चुनाव से पहले घर का तोहफा देगी मोदी सरकार

नई दिल्ली: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले केंद सरकार गरीबों को घर की सौगात दे सकती है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2 करोड़ घर देने का टारगेट निर्धारित किया गया है। केंद्र की योजना है कि 2018 के अंत तक शहरी और ग्रामीण इलाकों में गरीबों को 2 करोड़ घर बनाकर दिए जाएं। उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल के अंत तक 1 करोड़ घर का निर्माण पूरा हो जाएगा।जानकारी के मुताबिक, शहरों में कुल 1.18 करोड़ घरों का निर्माण 2022 के बजाए साल 2020 तक पूरा हो जाएगा। वहीं, ग्रामीण इलाकों में 1 करोड़ घर इस साल के अंत तक आवंटित कर दिए जाएंगे। सरकार की योजना के तहत गरीबों को घर देने का मकसद प्रधानमंत्री आवास योजना को ग्रामीण इलाकों तक लेकर जाना है।पहले इन्हीं इलाकों में घर दिए जाएंगे।

उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सबसे ज्यादा घर उत्तर प्रदेश में बनाए गए हैं।पिछले एक साल में उत्तर प्रदेश सरकार ने 8 लाख घर बनवाएं हैं, जो किसी भी राज्य से ज्यादा हैं। पिछले एक साल में मध्य प्रदेश ने 6 लाख घरों का निर्माण किया गया है। वहीं, राजस्थान में 3.5 लाख घरों का निर्माण किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना को पीएम मोदी ने 2016 में लॉन्च किया था।