दूकानदार से बिल मांगने वाले ग्राहकों को ‘ईनाम’ देगी मोदी सरकार, शुरू करेगी ‘यह’ पहल

नई दिल्ली: समाचार ऑनलाइन-  सभी जानते है देश की आर्थिक व्यवस्था गड़बड़ा गई है. ऐसे में सरकार को गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) से प्राप्त होने वाली आय भी निरंतर घटती जा रही है, जिसमें सुधार लाने के लिए सरकार एक अनोखी पहल करने जा रही है. जी हां, सरकार ने इस अनोखी योजना के तहत उन ग्राहकों को ईनाम देने की घोषणा की है, जो खरीदारी के समय दूकानदार से रसीद लेते हैं.

बता दें कि सरकार इसके लिए लॉटरी स्कीम शुरू करने जा रही है. सरकार का मानना है कि इस योजना से ग्राहक बिल लेने के लिए प्रोत्साहित होंगे, जिससे GST कलेक्शन में सुधार हो सकता है. इस लॉटरी स्कीम के अंतर्गत् लकी ड्रॉ द्वारा चुने गए ग्राहकों को सरकार ईनाम देगी. यह ईनाम कंज्यूमर वेलफेयर फंड दिया जाएगा.

जानें क्या है यह लॉटरी स्कीम?

बता दें कि इस लॉटरी योजना के अंतर्गत् सरकार ग्राहकों के लिए प्रतिदिन या महीने के आधार पर लॉटरी का आयोजन कर सकती है. हालाँकि इस स्कीम का वो ग्राहक ही हिस्सा बन सकते हैं जो सामान खरीदने के लिए दूकानदार या व्यापारी को GST भुगतान करने के बाद बिल की एक कॉपी लेते हैं.

इस तरह लकी ड्रॉ से चुने जाएंगे विजेता

इस योजना के लिए एक अलग से पोर्टल या ऐप तैयार किया जाएगा, जिस पर आप अपने बिल की कॉपी अपलोड कर सकते हैं. पोर्टल के ऐप द्वारा व्यापारी की विभिन्न जानकारी जैसे फोन नंबर, बिल नंबर और जीएसटी नंबर को ऑटो कैप्चर कर लिया जाएगा.

फिर जो-जो ग्राहक इस एप पर बिल अपलोड करेंगे उनके नामों का लकी ड्रा निकाला जाएगा और विजेता को ईनाम दिया जाएगा. सभी बिलों में मौजूद लेनदेन आईडी के जरिए लकी ग्राहक चुने जाएंगे.

ये शर्तें
बता दें कि इस लॉटरी स्कीम में बिलों की न्यूनतम सीमा निर्धारित की जाएगी. ध्यान देने वाली बात यह है कि इसमें पानी और बिजली के बिलों को शामिल नहीं किया जाएगा.

‘इन’ सामानों पर बढ़ सकती है GST

आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकार GST कलेक्शन को बढ़ाने के उद्देश्य से GST  दरों में बदलाव कर सकती है. बताया जा रहा है कि कुछ चीजों के दाम बढ़ सकते हैं, जिनमें रॉ सिल्क, लग्जरी हेल्थकेयर, हाई वैल्यूम होम लीजिंग, ब्रांडेड सीरियल्स, पिज्जा, रेस्टोरेंट, क्रूज शिपिंग, प्रिंट एडवरटाइजिंग, एसी ट्रेन टिकट्स, ऑलिव ऑयल जैसी दर्जनों चीजें शामिल हैं.

visit : punesamachar.com