मोदी ने UAE में लाँच किया भारत का RuPay कार्ड, देश के इस ATM से वहां पर भी निकाल सकेंगे पैसे  

 वहां कार्यरत इंडियंस व पर्यटकों के लिए खुशखबरी

– भारत की इलेक्ट्रॉनिक भुगतान की इंडिनय टेक्नोलॉजी अपनाने वाला UAE पश्चिम एशिया का पहला देश बन गया है

समाचार ऑनलाइन – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हालिया संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का दौरा उन भारतियों के लिए सौगात बन गया है, जो UAE में कार्यरत हैं या फिर वहां जाने वाले हैं. मोदी की पहल के बाद अब भारतीय अपने ATM से पैसे निकाल सकेंगे. जी हां, मोदी ने इसके लिए शनिवार को UAE में RuPay कार्ड का शुभारंभ किया है. इसके बाद से UAE पश्चिम एशिया का ऐसा पहला देश बन गया, जिसने इलेक्ट्रॉनिक भुगतान की इंडिनय टेक्नोलॉजी को अपनाया है.

मोदी ने RuPay कार्ड का शुभारंभ करते हुए यहाँ के मार्केट से भगवान को समर्पित करने के लिए कुछ खास सामग्री ली है, जिसे उन्होंने श्रीनाथजी मंदिर में प्रसाद के रूप में चढ़ाने की इच्छा जाहिर की है.

व्यापार व पर्यटन को होगा फायदा

बता दें कि आर्थिक विशेषज्ञों ने इस पहल को UAE आने-जाने वाले लोगों के अलावा दोनों देशों के बीच के व्यापारिक संबंधों के लिए भी फायदेमंद बताया है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस फैसले के बाद पर्यटन में भी इजाफा होगा.

यहाँ के 5 हजार ATM से निकल सकेंगे पैसे, नही लगेगा चार्ज

अब UAE में RuPay कार्ड लॉन्चिंग के बाद भारतीय यहाँ के लगभग 5 हजार ATM से केश withdraw करवा सकेंगे. साथ ही 1,75,000 स्थानों पर RuPay कार्ड से भुगतान कर सकेंगे. अर्थात यहाँ की दुकानों और व्यावसायिक संस्थाओं से RuPay कार्ड की मदद से डिजिटल ट्रांजेक्शन भी आसानी किया जा सकेगा. एटीएम स केश निकालने के आपकों कोई अतिरिक्त भुगतान नहीं करना पड़ेगा.

यहीं नहीं स्थानीय खरीदी-बिक्री के अलावा UAE की कंपनियों ने भी यूएई में कारोबार कर रहे लुलु समूह, पेट्रोकेम मिडल ईस्ट, एनएमसी हेल्थकेयर और लैंडमार्क समेत 21 प्रमुख कारोबारी समूहों ने भी RuPay कार्ड को अपनाने का भरोसा दिलाया है.

गौरतलब है कि साल 2014 में कैशलेस इकोनॉमी को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से भारत में RuPay कार्ड को लॉन्च किया था.

क्या है RuPay कार्ड

यह एक घरेलू प्लास्टिक कार्ड है जिसे नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने लांच किया है. इसका मकसद देश में पेमेंट सिस्टम का एकीकरण करना है. यह दूसरे कार्ड जैसा ही है और सभी भारतीय बैंक, एटीएम, पीओएस टर्मिनल या ई-कॉमर्स वेबसाइट पर आसानी से चलता है. इनमें हाई एंड टेक्नोलॉजी चिप इएमवी (यूरो पे, मास्टर कार्ड, वीजा) होता है. इसकी खास बात यह है कि RuPay कार्ड्स में ट्रांजेक्शन कॉस्ट कम आता है.